नार्थ में तीनों अंडर ब्रिज में भरा पानी



वन्दे भारत 24: जालंधर। महागनर में आज सुबह 7.45 बजे अचानक मौसम ने करवट ली। इस दौरान सुबह से हो रही बारिश ने नगर निगम के दावों की एक बार फिर से पोल खोल कर रख दी है। दरअसल, बाबा सिद्ध सोढल का मेला इस साल 6 सितंबर को होने जा रहा है। लेकिन बाबा सिद्ध सोढल के मेले से पहले नगर निगम द्वारा की जाने वाली तैयारियों को लेकर पोल खुलती हुई दिखाई दे रही है। फाटक से लेकर बाबा सिद्ध सोढल मंदिर तक सड़क तालाब बनी हुई है। हालात यह हो गए हैकि कुछ लोगों के वाहन पानी में बंद हो गए। वहीं अंडर ब्रिज की बात करें तो वहां पर भी पानी भरा हुआ है। ऐसे में मेले को लेकर कुछ ही दिन शेष रह गए हैं, लेकिन अगर मेले के आसपास दोबारा बरसात होती है तो वहां पर झूला लगाने वाले और फड़ी लगाकर सामान बेचने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जिस तरह से सड़क तालाब बनी हुई है, ऐसे में मेले के दौरान श्रद्धालुओं को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं नार्थ में तीन अंडर ब्रिज बने हुए है, जहां फाटक बंद होने पर ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए लोग इन अंडर ब्रिज का सहारा लेते है, लेकिन बरसाती मौसम में हालात यह हो गए है कि तीनों अंडर ब्रिज, दोमोरिया पुल, इकहरी पुली और गाजी गुल्ला अंडर ब्रिज पानी से भरे हुए है। ऐसे में एक ओर सोढल फाटक की सड़क पानी से लबालब है। जिससे राहगीरों को बरसाती मौसम में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
