वन्दे भारत 24: डेरा बाबा नानक में मंगलवार देर शाम अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने किराना दुकान संचालक पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। हमले में गंभीर रूप से घायल दुकानदार की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही हो गई। मृतक की पहचान रवि ढिल्लों निवासी बटाला रोड, युवराज गार्डन के पास के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब 9:15 बजे हुई। रवि ढिल्लों दुकान बंद कर घर पहुंचे ही थे और परिवार को दरवाजा खोलने के लिए कह रहे थे, तभी पीछे से आए बाइक सवार हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए।
परिजनों ने घायल रवि को तुरंत अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन अमृतसर ले जाते समय उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले रवि को एक गैंगस्टर द्वारा रंगदारी की धमकी दी गई थी, जिसके चलते पुलिस ने उन्हें दो सुरक्षाकर्मी मुहैया कराए थे। हालांकि घटना के समय उनके साथ कोई सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं था।
घटना की सूचना मिलते ही थाना डेरा बाबा नानक पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एसपी गुरप्रताप सिंह, सीआईए स्टाफ इंचार्ज सुखराज सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे।
थाना डेरा बाबा नानक के एएसआई राजबीर सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।
