वन्दे भारत 24 : जालंधर।कुक्कड़ गांव की अनाज मंडी में आज किसानों ने महापंचायत रैली आयोजित की। यह रैली पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग स्कीम के विरोध में बुलाई गई थी।
बीकेयू नेताओं ने कहा कि सरकार इस योजना के तहत किसानों की जमीनें छीनकर कॉर्पोरेट घरानों को सौंपना चाहती थी। लेकिन पंजाब के किसानों और आम जनता के बड़े संघर्ष के कारण सरकार को फिलहाल इस स्कीम पर रोक लगानी पड़ी है।
किसानों का आरोप है कि भले ही योजना पर रोक लगाई गई हो, लेकिन सरकार इसे पूरी तरह रद्द करने से पीछे हट रही है। उन्होंने कहा कि पहले इस पॉलिसी को कैबिनेट और विधानसभा में पास किया गया था, लेकिन अब सरकार केवल कमेटी बैठक में रद्द करने का ऐलान कर रही है, जबकि विधानसभा में औपचारिक निर्णय नहीं लिया गया।
रैली में शामिल किसान नेताओं ने बताया कि कुक्कड़ गांव की जमीन भी इस योजना के दायरे में आती थी, जिससे ग्रामीण काफी चिंतित थे। इसके बावजूद 15 किलोमीटर लंबे जाम के बीच बड़ी संख्या में लोग अनाज मंडी पहुंचे और नीति को तुरंत रद्द करने की मांग उठाई।
किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि विधानसभा में सेशन बुलाकर इस पॉलिसी को रद्द नहीं किया गया, तो आने वाले समय में और बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
