जालंधर: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा के साथ मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की। इस दौरान सीएम मान की पत्नी गुरप्रीत कौर, आप पार्टी के सांसद व पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, उनकी पत्नी व अभिनेत्री गीता बसरा भी मौजूद रहे। सीएम मान की पंजाब भवन में सभी कलाकारों के साथ सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई। मिली जानकारी के मुताबिक मुलाकात का मुख्य उद्देश्य उनकी आने वाली फिल्म के प्रमोशन से जुड़ा है। इस दौरान सीएम भगवंत मान ने सभी को पंजाब आने पर स्वागत किया और उनके प्रोजेक्ट के लिए शुभकामनाएं दीं।
सीएम मान ने राज कुंदरा और गीता बसरा की नई फिल्म के लिए उन्हें बधाई दी। शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी और एक्ट्रेस गीता बसरा अपने पति के साथ मंगलवार को गोल्डन टेंपल माथा टेकने पहुंचीं थी। सभी कलाकार नई पंजाबी फिल्म मेहर की रिलीज से पहले नतमस्तक होने पहुंचे हैं। शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा अपनी नई पंजाबी फिल्म मेहर से पंजाबी इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं। इसमें उन्होंने करमजीत सिंह कैरेक्टर के नाम से रोल किया है।
इस फिल्म को राकेश मेहता डायरेक्ट कर रहे हैं और इसकी शूटिंग मोहाली, चंडीगढ़ में हुई है। राज के मुताबिक इस फिल्म में एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा सब देखने को मिलेगा। राज ने कहा कि हर काम की शुरुआत से पहले अरदास की जाती है इसलिए वो भी वाहेगुरु के आगे अरदास करने पहुंचे हैं। इस फिल्म में क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा भी दस साल बाद फिल्म इंडस्ट्री में वापसी कर रही हैं।
