वन्दे भारत 24: समराला के पवन कुमार के साथ एक बड़ा साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। धोखेबाज़ों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर उनके बेटे की गिरफ़्तारी का झूठा बहाना बनाया और पैसे हड़प लिए।
जानकारी के अनुसार, पवन कुमार सुबह करीब 11 बजे अपने मवेशियों को चारा डालकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि उनका छोटा बेटा फ़तेहगढ़ साहिब थाने की पुलिस की गिरफ्त में है। बेटे को छुड़ाने के लिए 50 हज़ार रुपये तुरंत जमा करने की धमकी दी गई और साथ ही परिवार पर कई मुक़दमे दर्ज कराने की बात भी कही गई।
घबराहट में पवन कुमार ने नौसर वाजा नामक खाते में 23,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए। लेकिन थोड़ी देर बाद जब उनका बेटा सुरक्षित घर लौट आया, तब उन्हें समझ आया कि उनके साथ धोखाधड़ी हो गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही पवन कुमार ने तुरंत साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


















































































