वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
अरमान हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप, आयोग ने पारदर्शी जांच के दिए आदेश। पंजाब सरकार की मुहीम ” युद्ध नश्यां विरुद्ध ” हो रही फेल लुधियाना में दर्दनाक हादसा,छत गिरने से पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी की मौत पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, नगर निगम के 6 अफसरों को मिली पदोन्नति शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर एफआईआर, कार ब्रांडिंग को लेकर विवाद गर्माया गुरु घर की जमीन का मामला, SC Commission ने DC से मांगी रिपोर्ट सीवरेज कर्मी को XUV चालक ने कुचला, कर्मियों ने दी बंद की चेतावनी पंजाब के स्कूलों में 4 दिनों की छुट्टी, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान नगर निगम में यूनियन का हंगामा, आउटसोर्स कर्मियों को स्थायी करने की उठी मांग तेज बारिश बनी आफत, अनियंत्रित कार नहर में समाई, युवक की मौत

जालंधर–हुशियारपुर हाईवे पर एलपीजी टैंकर पलटने से भीषण आग

August 30, 2025 3:37 am

today in focus

28 Views

हुशियारपुर। शुक्रवार देर रात जालंधर–हुशियारपुर हाइवे पर बड़ा हादसा हो गया। मंडियालां स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम बॉटलिंग प्लांट से कुछ दूरी पर एलपीजी से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। टैंकर की टक्कर पास से गुजर रही महिंद्रा पिकअप गाड़ी से हुई, जिसके बाद उसमें से गैस का रिसाव शुरू हो गया। कुछ ही पलों में गैस ने आग पकड़ ली और पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

भीषण आग ने आसपास के दुकानों, घरों और सड़क से गुजर रहे वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पास के घरों में रखे कई सिलेंडर भी धमाके के साथ फट गए, जिससे आग और तेजी से फैल गई। अचानक हुए इस हादसे में बड़ी संख्या में लोग झुलस गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं।

हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही सिविल अस्पताल हुशियारपुर से एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं, साथ ही निजी एंबुलेंसें भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुट गईं।

फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कीं। लेकिन आग इतनी भयानक थी कि राहत और बचाव दल को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री रवजोत सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्यों का जायज़ा लिया। वहीं डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने प्रशासनिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर हालात पर नज़र रखी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा इतना खौफनाक था कि दूर-दूर तक लपटें दिखाई दे रही थीं और धुएं का गुबार आसमान में छा गया। लोगों ने बताया कि आग लगने के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई और लोग अपने घर-बार छोड़कर बाहर भागने लगे।
फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है और घायलों का इलाज सिविल अस्पताल हुशियारपुर में चल रहा है।

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special