हुशियारपुर। शुक्रवार देर रात जालंधर–हुशियारपुर हाइवे पर बड़ा हादसा हो गया। मंडियालां स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम बॉटलिंग प्लांट से कुछ दूरी पर एलपीजी से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। टैंकर की टक्कर पास से गुजर रही महिंद्रा पिकअप गाड़ी से हुई, जिसके बाद उसमें से गैस का रिसाव शुरू हो गया। कुछ ही पलों में गैस ने आग पकड़ ली और पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

भीषण आग ने आसपास के दुकानों, घरों और सड़क से गुजर रहे वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पास के घरों में रखे कई सिलेंडर भी धमाके के साथ फट गए, जिससे आग और तेजी से फैल गई। अचानक हुए इस हादसे में बड़ी संख्या में लोग झुलस गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं।
हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही सिविल अस्पताल हुशियारपुर से एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं, साथ ही निजी एंबुलेंसें भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुट गईं।
फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कीं। लेकिन आग इतनी भयानक थी कि राहत और बचाव दल को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री रवजोत सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्यों का जायज़ा लिया। वहीं डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने प्रशासनिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर हालात पर नज़र रखी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा इतना खौफनाक था कि दूर-दूर तक लपटें दिखाई दे रही थीं और धुएं का गुबार आसमान में छा गया। लोगों ने बताया कि आग लगने के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई और लोग अपने घर-बार छोड़कर बाहर भागने लगे।
फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है और घायलों का इलाज सिविल अस्पताल हुशियारपुर में चल रहा है।
