

लुइसियानाः अमेरिका के लुइसियाना राज्य में एक तेल कंपनी की फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ। जिसके बाद आग की भयंकर लपटें और काला धुआं आसमान में छा गया। हादसा स्मिट्टीज सप्लाई नामक कंपनी के प्लांट में हुआ, जो रोजलैंड कस्बे के पास स्थित है। धमाके के तुरंत बाद प्रशासन ने आसपास के लगभग 2 किमी के दायरे में रहने वाले सभी लोगों को अपने घर खाली करने का आदेश दिया। टैंजिपाहोआ पैरिश शेरिफ ऑफिस ने सोशल मीडिया पर बताया कि आग पर अभी काबू नहीं पाया जा सका है और फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि कब हालात सामान्य होंगे। इस घटना के चलते रोजलैंड मोंटेसरी स्कूल को भी खाली कराना पड़ा।
प्रशासन ने बताया कि सभी बच्चों और स्टाफ को सुरक्षित तरीके से स्कूल से निकालकर सेंट्रल ऑफिस पहुंचाया गया, जहां से अभिभावकों ने उन्हें अपने साथ ले गए। सुपरिंटेंडेंट मेलिसा मार्टिन स्टिले ने कहा, ‘हमें राहत है कि सभी बच्चे और स्टाफ सुरक्षित घर पहुंच गए हैं। उनके जीवन की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।’ टैंजिपाहोआ पैरिश प्रेसिडेंट रॉबी मिलर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रशासन पूरी ताकत से लोगों, इमारतों और पर्यावरण को बचाने में जुटा है। उन्होंने इसे ‘ईश्वर की कृपा’ बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। लुइसियाना के गवर्नर जेफ लैंड्री ने भी सोशल मीडिया पर लिखा कि वे हालात पर करीबी नजर रखे हुए हैं और सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
स्मिट्टीज के जिस प्लांट में धमाका हुआ वह वही प्लांट है, जिस पर पिछले कुछ सालों में पर्यावरण नियमों के उल्लंघन को लेकर कई बार जुर्माना लगाया जा चुका है। साल 2021 में पास की नाली में तेल रिसाव के मामले में कंपनी पर 2.5 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया गया था। हालांकि उस समय कंपनी ने जिम्मेदारी स्वीकार नहीं की थी, लेकिन सजा के तौर पर रकम चुकाई थी। फेडरल और स्टेट रिकॉर्ड बताते हैं कि बीते छह सालों में कंपनी पर कई बार कार्रवाई हुई है। साल 2019 में अमेरिकी पर्यावरण एजेंसी (EPA) की रिपोर्ट के बाद कंपनी को लगभग 1.95 लाख डॉलर का जुर्माना देना पड़ा था।
