जालंधरः लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए रेलवे ने अब दिल्ली–कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को जालंधर कैंट स्टेशन पर ठहराने की घोषणा की है। यह फैसला वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू की पहल पर लिया गया है।
पूर्व सांसद रिंकू ने हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था, जिसमें उन्होंने जालंधर कैंट पर वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की थी। उनकी इस पहल को मंजूरी मिल गई है और रेलवे की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
रेलवे के अनुसार, अब ट्रेन संख्या 22439 (नई दिल्ली से कटरा) सुबह 10:04 बजे जालंधर कैंट पहुँचेगी और 10:06 बजे रवाना होगी। वहीं ट्रेन संख्या 22440 (कटरा से नई दिल्ली) शाम 6:51 बजे स्टेशन पर पहुँचेगी और 6:53 बजे आगे बढ़ेगी।
इस फैसले से जालंधर, होशियारपुर, कपूरथला, नकोदर और आसपास के जिलों के श्रद्धालुओं व यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। अब उन्हें माता वैष्णो देवी जाने के लिए अतिरिक्त समय और ट्रेन बदलने की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। वंदे भारत की यह सुविधा उनकी यात्रा को और अधिक तेज़ व आरामदायक बनाएगी।
