वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
मजीठिया के करीबी की गिरफ्तारी: जालंधर-अमृतसर कनेक्शन भी सामने दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण पर तेज़ी से काम कर रही सरकारी टीमें CM रेखा गुप्ता दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन से ज्यादा आतंकियों को किया गिरफ्तार संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे कर्मचारी की मौत, बहन ने हत्या का शक जताया लोहियां में मां-बेटी से दरिंदगी—पुलिस का कड़ा शिकंजा, तीन आरोपी गिरफ़्तार पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव की घोषणा, राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ जालंधर में पंजाब रोडवेज कर्मचारियों का चक्का जाम, बस स्टैंड अनिश्चितकाल के लिए बंद जालंधर बच्ची हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई: लापरवाही बरतने पर ASI मंगतराम डिसमिस, पुलिस कमिश्नर का सख्त रुख आप नेता दलजीत राजू पर तड़के 1:30 बजे चली गोलियां, बाल-बाल बची जान फगवाड़ा: दिनदिहाड़े घर में चोरी, लाखों की नकदी और सोने के गहने चोरी

मैदान में जीत और चमक बिखेरने वाली घोड़ी, बिजली विभाग की लापरवाही से हार गई ज़िंदगी की दौड़

December 1, 2025 10:24 am

today in focus

136 Views

वन्दे भारत 24: लंबा पिंड–जंडू सिंघा रोड स्थित ढ़ड्ढे पिंड में बिजली बोर्ड की लापरवाही के कारण करंट लगने से एक घोड़ी की मौत हो गई।घोड़ी के मालिक शमशेर अली उर्फ शेरू ने बताया कि उनकी घोड़ी खुले में ही गांव के एक प्लॉट में घूम रही थी। कई दिनों से उस प्लॉट में बिजली की तारें गिरी हुई थीं, जिनमें करंट आ रहा था। उसी दौरान घोड़ी करंट की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों के अनुसार इस संबंध में कई बार बिजली विभाग को सूचित किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।शमशेर अली ने बताया कि उनकी घोड़ी पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों में आयोजित रेसों में भाग ले चुकी थी और कई इनाम जीत चुकी थी। इसी घोड़ी की वजह से उन्होंने करीब 700 इनाम और एक एक्टिवा स्कूटी भी जीती थी। शमशेर अली का कहना है कि यह घोड़ी उनके रोजगार का साधन थी।

घोड़ी की मौत की खबर मिलते ही शमशेर अली का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उन्होंने प्रशासन से न्याय दिलाने और मदद करने की अपील की है।

0% LikesVS
100% Dislikes

Today's Special