21 Views
वन्दे भारत 24 : दोराहा। सुबह के समय तेज बारिश के बीच एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ। अजनौद नहर के पुल के पास एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। हादसे के दौरान कार चालक कार समेत गहरे पानी में समा गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक चालक की मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान गांव घुलाल निवासी परमजीत सिंह (32) के रूप में हुई है।
ग्रामीणों का कहना है कि भारी बारिश और फिसलन के कारण हादसा हुआ। घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।

Author: Pankaj Sharma (Journalist)
50% LikesVS
50% Dislikes