जालंधर/चंडीगढ़। पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिए लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) के चांसलर और आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य डॉ. अशोक मित्तल ने बड़ा ऐलान किया है। बाढ़ में अपनी जान गंवाने वाले 43 लोगों को उन्होंने शहीद का दर्जा देते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
डॉ. मित्तल ने घोषणा की कि जिन परिवारों ने अपनों को इस आपदा में खोया है, उनके सदस्यों को एलपीयू में स्थायी रोजगार दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने पंजाब मुख्यमंत्री राहत कोष में 20 लाख रुपये का योगदान भी दिया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा— “पंजाब संकट की इस घड़ी में पूरी तरह एकजुट है। किसी भी पीड़ित को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। हमें मिलकर घरों, स्वास्थ्य और उम्मीद को फिर से खड़ा करना होगा।”
मित्तल के कदम को मिली सराहना
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अशोक मित्तल की इस पहल को भावुक कर देने वाला बताया। उन्होंने कहा— “संकट की घड़ी में पीड़ित परिवारों को रोजगार देना उनके टूटे हौसले को मजबूत करने जैसा है। पंजाब उनके जज़्बे को सलाम करता है।”
पंजाब की परंपरा— हिम्मत और भाईचारा
पंजाब की मिट्टी ने हमेशा सिखाया है कि मुश्किलें चाहे कितनी भी बड़ी हों, उन्हें हिम्मत, भाईचारे और इंसानियत के साथ पार किया जा सकता है। यही जज़्बा आज भी हर दिल में जिंदा है। विश्वास है कि इस सामूहिक ताक़त के बल पर पंजाब इस त्रासदी से न सिर्फ़ उभरेगा, बल्कि और मजबूत होकर आगे बढ़ेगा।


















































































