तरनतारन: आम आदमी पार्टी के खडूर साहिब से विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई 2013 के उसमा कांड से जुड़ी है। अदालत ने विधायक सहित 7 आरोपियों को दोषी करार दिया है। सभी को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस हिरासत में ले लिया गया। अब 12 सितंबर को सजा सुनाई जाएगी।
मामले से जुड़ी पीड़िता हरबिंदर कौर उसमा ने बताया कि
यह घटना 3 मार्च 2013 की है। विवाह समारोह के दौरान टैक्सी चालकों ने उनके साथ कथित छेड़छाड़ की और विरोध करने पर मारपीट भी की। आरोप है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने भी उनके परिवार से दुर्व्यवहार किया। इस घटना की वीडियो सामने आने के बाद मामला राष्ट्रीय स्तर पर गूंजा और सुप्रीम कोर्ट ने खुद संज्ञान लेते हुए पीड़िता के परिवार को सुरक्षा देने का आदेश दिया था।
अदालत ने सभी आरोपियों को दोषी मानते हुए हिरासत में लेने के आदेश दिए। फैसले के बाद अदालत परिसर पुलिस छावनी में बदल गया। इस बीच माना जा रहा है कि विधायक लालपुरा की विधानसभा सदस्यता पर भी खतरा मंडरा सकता है।


















































































