वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
Lucknow में डॉक्टर शाहीन के घर पर 7-घंटे NIA रेड — दिल्ली ब्लास्ट कनेक्शन शीर्षक: बांग्लादेश की कोर्ट ने ब्रिटिश सांसद Tulip Siddiq को 2 साल कैद की सज़ा सुनाई मैं TIPS देने के लिए तैयार हूं, उन्हें कैसे PERFORM करना चाहिए’, विपक्ष को पीएम मोदी की नसीहत मुंबई में बढ़ता प्रदूषण बना चिंता का विषय, महानगरों की सूची में बढ़ी परेशानी फगवाड़ा हाईवे पर चलती कार में लगी भीषण आग, परिवार बाल-बाल बचा मजीठिया के करीबी की गिरफ्तारी: जालंधर-अमृतसर कनेक्शन भी सामने दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण पर तेज़ी से काम कर रही सरकारी टीमें CM रेखा गुप्ता दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन से ज्यादा आतंकियों को किया गिरफ्तार संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे कर्मचारी की मौत, बहन ने हत्या का शक जताया लोहियां में मां-बेटी से दरिंदगी—पुलिस का कड़ा शिकंजा, तीन आरोपी गिरफ़्तार

दूर जाने की ज़रूरत नहीं – जालंधर में कैंसर उपचार की बड़ी सफलता

December 1, 2025 2:42 pm

today in focus

90 Views

कैपीटौल अस्पताल ने दी मरीज को नई ज़िंदगी

जालंधर, संवाददाता।
कैपीटौल अस्पताल, जालंधर में कैंसर उपचार के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है। यहां 57 वर्षीय महिला मरीज का मसल-इनवेसिव ब्लैडर कैंसर का सफल इलाज किया गया।

मरीज को पिछले दो साल से पेशाब में खून आ रहा था, लेकिन इलाज न कराने से हालत गंभीर हो गई। अचानक तेज़ रक्तस्राव होने पर उन्हें अस्पताल लाया गया। जांच के बाद डॉ. वरिंदर विरदी (कंसल्टेंट यूरोलॉजिस्ट, एंड्रोलॉजिस्ट, किडनी ट्रांसप्लांट एवं यूरो-ऑन्कोसर्जन) ने टीम के साथ करीब आठ घंटे लंबी रेडिकल सिस्टेक्टॉमी विद इलियल कॉन्डुइट नामक जटिल सर्जरी की। इसमें मूत्राशय, गर्भाशय, अंडाशय और योनि का एक हिस्सा निकालना पड़ा। सर्जरी सफल रही और अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं।

अस्पताल के चेयरमैन डॉ. सी.एस. प्रुथी ने कहा कि कैपीटौल अस्पताल पूरी तरह सुसज्जित कैंसर केयर सुविधाएं प्रदान करता है। समय पर इलाज और विशेषज्ञ टीमवर्क से मरीज की जान बचाई जा सकती है।
अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. हरनूर सिंह प्रुथी ने बताया कि यहां सर्जरी, कीमोथेरेपी, रेडिएशन और उन्नत इमेजिंग जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हैं, ताकि मरीजों को बड़े शहरों में जाने की ज़रूरत न पड़े।

सर्जरी का नेतृत्व करने वाले डॉ. वरिंदर विरदी ने कहा कि मांसपेशियों में फैल चुके ब्लैडर कैंसर में समय पर रेडिकल सर्जरी बेहद ज़रूरी होती है। मरीज़ और उनके परिवार के सहयोग से यह ऑपरेशन सफल हो पाया और अब वह सामान्य जीवन जी रही हैं।

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special