105 Views

वन्दे भारत 24: जालंधर। शहर में मिठाइयों के शौकीनों के लिए खुशखबरी है। अमृतसर की मशहूर बंसल स्वीट्स ने जालंधर में अपनी 11वीं ब्रांच की शुरुआत की है। इसका उद्घाटन फॉर्मर डिप्टी सीएम ओ.पी. सोनी ने किया। इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे



इस मौके पर रोहित बंसल ने बताया कि बंसल स्वीट्स की सभी मिठाइयाँ ताज़ा एवं शुद्ध देसी घी से तैयार की जाती हैं। उन्होंने कहा कि हमारे यहाँ नवरात्रों के लिए विशेष वैरायटी भी उपलब्ध है। साथ ही उन्होंने जालंधर वासियों से आग्रह किया कि वे एक बार ज़रूर दुकान पर आएँ और सेवा का अवसर दें।

गौरतलब है कि बंसल स्वीट्स की नींव 1981 में अमृतसर से रखी गई थी। धीरे-धीरे इसका विस्तार दिल्ली, लुधियाना और अब जालंधर तक हो चुका है। कंपनी का लक्ष्य है कि हर जगह एक जैसा टेस्ट और क्वालिटी उपलब्ध कराई जाए।
Author: Pankaj Sharma (Journalist)
50% LikesVS
50% Dislikes


















































































