
जालंधर के सोढ़ल रोड स्थित मोहल्ला कोट बाबा दीप सिंह में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां कुछ बदमाशों ने जसविंदर सिंह के दो बेटों सुरिंदर सिंह और अमरिक सिंह पर बेरहमी से हमला कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुद्वारा साहिब के बाहर खड़े आरोपियों ने पहले सुरिंदर सिंह को निशाना बनाया और उस पर कड़े व अन्य सामान से हमला किया। इस बीच जब अमरिक सिंह अपने भाई को बचाने पहुंचा तो हमलावरों ने उस पर भी वार कर दिए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि नाना, सागर, गोल्डी, काला और आत्मा सिंह ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। परिजनों का कहना है कि हमलावर पहले से ही योजना बनाकर आए थे।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों भाइयों को अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक सुरिंदर सिंह का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है और फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं परिवार और इलाके के लोगों ने प्रशासन से आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है।















































































