जालंधर। महानगर में स्नैचिंग और लूटपाट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब बदमाश पॉश इलाकों को भी निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला अर्बन स्टेट इलाके का है, जहां महिला के गले से चंद सेकंड में चेन झपट ली गई।
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता लिसी गुप्ता अपनी मां के साथ अर्बन स्टेट-2 स्थित लैब पर मेडिकल रिपोर्ट लेने गई थी। रिपोर्ट लेने के बाद जब वह एक्टिवा पर अपनी मां को बैठा रही थी, तभी एक युवक जो पास ही खड़ा था, अचानक महिला की गले से चेन झपटकर फरार हो गया। युवक का साथी पहले से बाइक लेकर कुछ दूरी पर खड़ा था। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में देखा जा सकता है कि महिला से बातचीत के दौरान एक युवक पास खड़ा था और जैसे ही महिला एक्टिवा पर बैठने लगी, उसी समय उसने चेन झपटी और तेजी से बाइक पर सवार होकर भाग निकला।
घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर-7 की पुलिस मौके पर पहुंची। जांच अधिकारी बलवंत कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल लिए हैं। फुटेज में चेन झपटने वाला युवक साफ नजर आ रहा है, जबकि बाइक सवार की झलक नहीं मिली। पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
👉 शहर के पॉश इलाके में हुई इस घटना ने एक बार फिर से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।















































































