IED ब्लास्ट से पटरी से उतरीं 6 बोगियां, यात्रियों में मची अफरा-तफरी
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मंगलवार को क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को आतंकी हमले का निशाना बनाया गया। ट्रेन पर IED ब्लास्ट किया गया, जिसके चलते छह डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले के दश्त इलाके में हुई। हादसे के बाद घटनास्थल पर यात्रियों में भगदड़ मच गई।
रेलवे का बयान
पाकिस्तान रेलवे ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि धमाके में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटनास्थल से आए वीडियो और तस्वीरों में ट्रेन की बोगियां डिरेल दिखाई दे रही हैं और एक बोगी पलटी हुई भी नजर आ रही है। अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, हालांकि माना जा रहा है कि इसके पीछे बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) का हाथ हो सकता है।
पहले भी बना था निशाना
मार्च 2025 में भी जाफर एक्सप्रेस को बलूच विद्रोहियों ने हाईजैक कर लिया था। उस दौरान 440 से अधिक यात्रियों को बंधक बना लिया गया था। पाकिस्तानी सेना और विद्रोहियों के बीच हुई मुठभेड़ में 31 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें यात्री और सुरक्षाकर्मी भी शामिल थे।















































































