
Jalandhar: A tragic road accident took place near Chaugiti Flyover on the National Highway on Friday. In the incident, a bike rider came under a truck and was seriously injured.
जालंधर। महानगर के चौगिटी फ्लाईओवर के पास नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, व्यक्ति अपने परिजनों को छोड़कर घर लौट रहा था कि अचानक उसकी बाइक ट्रक के नीचे चली गई। हादसा इतना भयानक था कि उसकी दोनों टांगे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और हालत गंभीर हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत जौहल अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने उसकी जेब से मोबाइल फोन बरामद कर परिजनों को सूचित किया। परिजन थोड़ी देर बाद घटनास्थल पर पहुंच गए।
ट्रक चालक रणजीत सिंह ने बताया कि हादसा आर्मी की एक गाड़ी के कारण हुआ, जो उस समय बाइक को पास कर रही थी। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से बाइक ट्रक के नीचे आ गई। चालक अमृतसर मिल की ओर जा रहा था।
वहीं, एसएसएफ अधिकारी सुरिंदर सिंह ने कहा कि हादसे में घायल की दोनों टांगे डैमेज हो चुकी हैं लेकिन वह अभी जिंदा है। फिलहाल घायल का अस्पताल में इलाज जारी है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


















































































