
जालंधर, 6 अक्तूबर — जालंधर के थाना भोगपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव सिंहपुर में नशा छुड़ाओ केंद्र से फरार हुए दो युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय गुरसेवक सिंह पुत्र सरबजीत सिंह निवासी कोटली जिला होशियारपुर और 30 वर्षीय नवदीप सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी काला संघियां, कपूरथला के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार दोनों युवक तीन अक्तूबर को बुल्लोवाल स्थित नशा छुड़ाओ केंद्र से भाग गए थे। देर रात दोनों अपने साथी जगजीत सिंह उर्फ शाका के साथ गांव सिंहपुर में शराब के ठेके पर पहुंचे, जहां उन्होंने ठेका कर्मी सुखबीर सिंह से मुलाकात की। थोड़ी देर बाद दोनों ने बताया कि उन्हें नींद आ रही है और वे वहीं सो गए। जब ठेका कर्मी ने कुछ देर बाद उन्हें जगाने की कोशिश की, तो दोनों अचेत पाए गए।
सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस की टीम ने दोनों को सरकारी अस्पताल काला बकरा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने संभावना जताई है कि दोनों ने अत्यधिक नशा किया था और संभवतः किसी वाहन से टकराने के कारण घायल हुए थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करने की बात कही है।

















































































