
बरनाला। पंजाब के बरनाला जिले में करवा चौथ की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब पार्टी में डांस करते हुए एक महिला को अचानक हार्ट अटैक आ गया। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है।
जानकारी के अनुसार, करवा चौथ की रात महिलाएं एक पार्टी में डांस कर रही थीं। इसी दौरान एक महिला पंजाबी गायक हरभजन मान के लोकप्रिय गाने “मौज मस्तियां मार, पता नहीं की होणे…” पर जोश के साथ नाच रही थी। कुछ ही पलों बाद वह अचानक लड़खड़ाई और गिर पड़ी। पहले तो किसी ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब वह उठी नहीं, तो अफरा-तफरी मच गई।
उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, महिला को डांस करते वक्त हार्ट अटैक आया था।
महिला की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। त्योहार की सारी खुशियां पलभर में मातम में बदल गईं।


















































































