
14,OCTOBER
मशहूर गायक खान साहब पर एक बार फिर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। कुछ समय पहले ही अपनी माँ के निधन के दर्द से उबरने की कोशिश कर रहे खान साहब को अब अपने पिता के निधन ने अंदर तक तोड़ कर रख दिया है। जानकारी के अनुसार, खान साहब के पिता जी की तबीयत पिछले कुछ समय से ठीक नहीं थी और इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
आज सुबह खान साहब अपने पिता की मृत देह को अपने पैतृक गांव लेकर पहुंचे, जहां पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। पिता की अर्थी को कंधा देते वक्त खान साहब खुद को संभाल नहीं पाए और भावुक होकर रो पड़े। उनकी आंखों से आंसू बहने लगे और वे बिलखते हुए बोले – “ओ डैडी, उठ जाइए… गांव आ गया।” यह सुनकर वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं।

खान साहब के इस दुख की घड़ी में उनके परिवार, दोस्त और प्रशंसक पूरी तरह साथ खड़े हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग खान साहब और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं तथा भगवान से उन्हें इस कठिन समय में हिम्मत और सब्र देने की प्रार्थना कर रहे हैं।


















































































