23 ,OCTOBER : JALANDHAR पुलिस ने सेखड़ी पेट्रोल पंप के मैनेजर से चार लाख रुपये की लूट करने वाले चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 2 लाख 82 हजार 500 रुपये की नकदी और वारदात में इस्तेमाल की गई कार बरामद की है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मुकेश कुमार पुत्र सुभाष चंद्र निवासी बानिया मोहल्ला, सूरज कुमार उर्फ बिल्ला पुत्र राकेश कुमार निवासी मोहल्ला रामगढ़िया (दयालपुर गेट के पास), विक्की पुत्र निर्मलजीत सिंह निवासी न्यू चंदन नगर और अंकित भाटिया पुत्र दर्शन सिंह निवासी रामगढ़िया मोहल्ला (दयालपुर गेट के पास) के रूप में हुई है।
डीएसपी करतारपुर नरेंद्र सिंह औजला ने बताया कि 18 अक्टूबर को पेट्रोल पंप के मैनेजर मोहन लाल पंप की बिक्री से प्राप्त चार लाख रुपये बैंक में जमा करवाने जा रहे थे। रास्ते में कार सवार लुटेरों ने उनकी बाइक को टक्कर मारकर नकदी से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। हादसे में मोहन लाल बेहोश हो गए और होश आने पर उन्होंने देखा कि पैसे वाला बैग गायब था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।


















































































