
जालंधर में नकली पुलिस बनकर लूट की वारदात को अंजाम देने का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, कुछ युवक पुलिस की वर्दी पहनकर एक माडल हाउस में “रेड” डालने पहुंचे। उन्होंने वहां जुआ खेल रहे युवकों को काबू में लिया और उनसे नकदी छीन ली। इसके बाद वे उन युवकों को रास्ते में छोड़कर फरार हो गए।
मामले की गंभीरता तब बढ़ गई जब जांच में पता चला कि इस गिरोह में एक असली पुलिसकर्मी भी शामिल था। बताया जा रहा है कि यह पुलिसकर्मी एक अधिकारी का गनमैन है, जिसने बाक़ी युवकों को नकली टीम तैयार कर रेड करने की योजना बनाई थी।
घटना की सूचना मिलते ही थाना भार्गव कैंप की पुलिस हरकत में आई और इलाके में छापेमारी शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
एसएचओ भार्गव कैंप ने बताया कि मामले की जांच तेज़ी से की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है, क्योंकि इसमें विभाग के ही एक कर्मचारी के शामिल होने की बात सामने आई है।


















































































