
फिल्लौर के एसएचओ भूषण कुमार पर रेप केस के बाद अब पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज होने से उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। वहीं अब भूषण कुमार का परिवार मीडिया के सामने आया है और उन्होंने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए इसे एक साजिश करार दिया है।
भूषण कुमार की पत्नी नीलम कुमारी ने आरोप लगाया कि कामरेड रामजी ने साजिश के तहत उनके पति को फंसाया है। उन्होंने कहा कि एक महिला को लेकर भूषण कुमार पर गलत पर्चा दर्ज करने का दबाव बनाया गया, लेकिन जब उन्होंने ऐसा करने से मना किया तो उनसे पहले डेढ़ लाख और बाद में 5 लाख रुपए की मांग की गई।
भूषण कुमार के बेटे ने एक अन्य केस में सामने आई वीडियो को लेकर कहा कि वह वीडियो एक अलग मामले की है, जिसे जोड़कर गलत तरीके से पेश किया गया है। बेटे ने बताया कि वीडियो कॉल के दौरान पंच, सरपंच और अन्य महिलाएं मौजूद थीं और उन्होंने पिता से निजी तौर पर मिलने का आग्रह किया था, लेकिन पिता ने छुट्टी पर होने की बात कहते हुए मना कर दिया। इसके बावजूद उन्हें मिलने के लिए दबाव डाला गया।
बेटे ने कहा कि जिस रूम में पिता ठहरे थे, उस घर के नीचे दुकान है और वहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिनकी फुटेज से सच्चाई सामने आ जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पूरा मामला रंजिश का परिणाम है।
बेटे के मुताबिक, कुछ समय पहले गांव में आयोजित धार्मिक मेले के दौरान उनके पिता ने मंच पर राजनीतिक मुद्दे उठाने वाले लोगों से माइक छीन लिया था और कहा था कि धार्मिक कार्यक्रम में राजनीति नहीं होनी चाहिए। इसी बात को लेकर रंजिश रखी गई और अब झूठे आरोप लगाकर फंसाया जा रहा है।
परिवार ने यह भी बताया कि उन्हें थ्रेट कॉल्स और ब्लैकमेलिंग की धमकियां मिल रही हैं। कभी उनसे एक करोड़ तो कभी 50 लाख रुपए मांगे जा रहे हैं। परिवार ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है और कहा कि उनके पास धमकी भरे कॉल की वीडियो रिकॉर्डिंग्स मौजूद हैं।
भूषण कुमार के परिवार का कहना है कि लगातार डर और धमकियों के चलते उनके बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।


















































































