वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
मजीठिया के करीबी की गिरफ्तारी: जालंधर-अमृतसर कनेक्शन भी सामने दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण पर तेज़ी से काम कर रही सरकारी टीमें CM रेखा गुप्ता दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन से ज्यादा आतंकियों को किया गिरफ्तार संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे कर्मचारी की मौत, बहन ने हत्या का शक जताया लोहियां में मां-बेटी से दरिंदगी—पुलिस का कड़ा शिकंजा, तीन आरोपी गिरफ़्तार पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव की घोषणा, राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ जालंधर में पंजाब रोडवेज कर्मचारियों का चक्का जाम, बस स्टैंड अनिश्चितकाल के लिए बंद जालंधर बच्ची हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई: लापरवाही बरतने पर ASI मंगतराम डिसमिस, पुलिस कमिश्नर का सख्त रुख आप नेता दलजीत राजू पर तड़के 1:30 बजे चली गोलियां, बाल-बाल बची जान फगवाड़ा: दिनदिहाड़े घर में चोरी, लाखों की नकदी और सोने के गहने चोरी

पूर्व AIG रछपाल सिंह गिरफ्तार: जालंधर STF ने NDPS केस में की बड़ी कार्रवाई

December 1, 2025 6:31 am

today in focus

56 Views

Former AIG Rachhpal Singh Arrested: Major Action by Jalandhar STF in NDPS Case

जालंधर, 29 अक्तूबर — जालंधर की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस के पूर्व एआईजी (AIG) रछपाल सिंह को गिरफ्तार किया है। उन पर 2019 में दर्ज एक NDPS एक्ट मामले में आरोप हैं। STF की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने बताया कि रछपाल सिंह की गिरफ्तारी मुकदमा नंबर 34, तारीख 11 फरवरी 2019, धारा 21, 29, 58 एन.डी.पी.एस. एक्ट, थाना सिविल लाइन अमृतसर के तहत की गई है। यह मामला नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी से जुड़ा है।

पुलिस के अनुसार, इस केस में पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था और जांच के बाद रिटायर्ड एआईजी रछपाल सिंह को भी आरोपी पाया गया। उन्हें जालंधर STF की टीम ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहाँ से पुलिस ने उनका रिमांड हासिल किया है।

यह पहला मौका नहीं है जब रछपाल सिंह का नाम किसी विवाद में आया हो। अगस्त 2017 में अमृतसर के बलविंदर सिंह नामक व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि उसे एसटीएफ ने झूठे हेरोइन केस में फंसा दिया था। मामले की जांच के दौरान हाईकोर्ट ने डीजीपी प्रमोद बान को जांच का आदेश दिया था। दिसंबर 2020 में कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कई सवाल खड़े हुए, जिसके बाद जनवरी 2021 में जांच सीबीआई को सौंप दी गई।

सीबीआई जांच में यह बात सामने आई कि असली बरामदगी गुरजंट सिंह उर्फ सोनू नामक व्यक्ति से हुई थी, लेकिन हेरोइन बलविंदर सिंह के नाम पर दिखाकर उसे फंसाया गया। अब ताज़ा कार्रवाई के बाद रछपाल सिंह की भूमिका को लेकर जांच और गहराई से की जा रही है। STF अधिकारियों ने बताया कि आगे की कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत जारी रहेगी।

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special