आरोप “बिलकुल बेबुनियाद” हैं बदनाम करने की साजिश की जा रही है : विधायक कुलवंत बाजीगर
हरियाणा : 29 ,अक्टूबर
हरियाणा के कैथल जिले के गांव खरकां में एक युवक के अपहरण और क्रूर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। गांव चिचड़ वाली के रहने वाले गुरचरण ने गुहला थाने में शिकायत दी है कि 28 अक्टूबर को वह और उसका एक साथी बजरी लेने गांव खरकां गए थे, तभी कुछ युवकों ने उन्हें निशाना बनाया। शिकायत के अनुसार एक स्विफ्ट कार में सवार युवकों ने पिस्तौल दिखाकर गुरचरण को जबरदस्ती कार में डाल लिया, जबकि दो आरोपियों के पास पिस्तौल और एक के हाथ में लोहे की रॉड थी।

गुरचरण का आरोप है कि अपहरण के दौरान आरोपियों में से किसी के फोन पर पटियाला के शुतराणा क्षेत्र के विधायक कुलवंत बाजीगर के बेटे की वीडियो कॉल आई। कॉल में धमकी दी गई और कहा गया कि यदि विधायक के खिलाफ कोई वीडियो या आवाज डाली गयी तो उसे सजा मिलेगी। मुजरिमों ने बाद में लोहे की रॉड से गुरचरण की दोनों टांगों पर प्रहार किया, जिससे उसकी गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों के आने पर आरोपी मौके से फरार हो गए और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरचरण ने आरोपियों में विधायक, उनके दो बेटे और अन्य संबंधितों के नाम बताये हैं; कुल मिलाकर 11 लोगों के विरुद्ध रामथली चौकी में FIR दर्ज कर ली गयी है। डीएसपी गुहला कुलदीप बेनीवाल ने पुष्टि की है कि शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है और सबूतों के आधार पर आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल कॉल रिकॉर्ड की भी जांच करने की बात कही है।

विधायक कुलवंत सिंह बाजीगर ने मामले में तत्काल नकारात्मक प्रतिक्रिया दी और कहा कि उन पर लगाए जा रहे आरोप “बिलकुल बेबुनियाद” हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है और यदि आरोप सिद्ध हुए तो वह विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे। जांच जारी है।


















































































