वंदे भारत- अभी एक बड़ी खबर सामने आई है जहां मनाली घूमने आए अमृतसर निवासी पर्यटक की सड़क के नीचे गिरने से मौक़े पर मौत हो गई है। मंडी चैलचौक सड़क पर जासन में यह पर्यटक गाड़ी से उतर ही था कि इसका पाँव फिसल गया जिससे यह सड़क किनारे लगे डंगे से नीचे गिर गया।अमृतसर निवासी सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक राजेश शर्मा अपने सगे संबंधियों के साथ मनाली घूमने आए थे।
सोमवार को मनाली चंडीगढ़ सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण सभी वाहन बाया गोहर चैल चौक वापिस जा रहे थे जासन होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र के नजदीक बारिश होने के कारण वहां पर रुके जैसे ही गाड़ी से बाहर निकले एकदम से उनका पांव फिसला और लगभग 15 फुट गहरे गड्ढे में गिर गए । जहां पर पत्थर से सिर टकराने पर उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
उनके संबंधी कमलजीत शर्मा ने बताया मृतक राजेश शर्मा सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक हैं और अमृतसर के छैहरटा नामक स्थान पर रहते हैं। उनके बच्चे ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं ।
उन्होंने बताया कि हम सभी शुक्रवार को मनाली घूमने गए थे और आज वापस घर जा रहे थे जिस दौरान यह हादसा पेश आया है । स्थानीय लोगों की मदद से मृतक को नागरिक स्वास्थ्य केंद्र गोहर लाया गया वहां पर डॉ प्रियंका ने उन्हें मृत घोषित करार दिया । पुलिस मौके पर पहुंच गई है पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिषक मंडी सौम्या शामशिवम ने मामले की पुष्टि की है।
