वंदे भारत– पंजाब के पटियाला (Patiala) स्थित खालसा एड (Khalsa Aid) के हेड ऑफिस पर एनआईए ने रेड (NIA Raid on Khalsa Aid Head Office) की। रेड सुबह साढ़े पांच बजे से साढ़े दस बजे तक करीब पांच घंटे तक जारी रही। इस रेड दौरान खालसा एड के भारत में एमडी अमरप्रीत सिंह (Raid on Aarpreet Singh House) के घर, गोदाम और दफ्तर में भी सामान और दस्तावेजों की जांच की गई।

परिवार के लोगों से की गई पूछताछ
खालसा एड के वालंटियर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि अमरप्रीत सिंह के घर पर रेड के दौरान केवल उनसे और उनके पारिवारिक सदस्यों से पूछताछ की गई है, लेकिन एनआईए की टीम रेड के बाद अपने साथ कोई दस्तावेज या कोई अन्य सामान लेकर नहीं गई है।

लोकल पुलिस भी थी साथ
हालांकि रेड दौरान लोकल पुलिस एनआईए टीम के साथ थी, लेकिन पूछताछ के दौरान पटियाला पुलिस को भी साथ नहीं रखा गया। फिलहाल इस संबंधी किसी पुलिस अधिकारी के पास कोई जानकारी नहीं है।
















































































