वंदे भारत-पंजाब के कुंवर अमृतबीर सिंह ने दूसरी बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना कर कमाल कर दिया है. उन्होंने ‘पुश-अप्स’ के लिए एक और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.इस बार उन्होंने अपनी पीठ पर 20 पाउंड (9.072 Kg) वजन रख कर एक मिनट में सबसे अधिक 86 पुश-अप्स करने का रिकॉर्ड अचीव किया. खास बात यह है कि उन्होंने ये पुश-अप्स अपनी उंगलियों के बल लगाए. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की वेबसाइट के अनुसार कुंवर अमृतबीर यह रिकॉर्ड हासिल करने वाले पहले व्यक्ति हैं.
कुंवर अमृतबीर सिंह ने अपने रिकॉर्ड प्रयास का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे उन्होंने यह करनामा करके दिखाया. कुंवर अमृतबीर सिंह का कहना है कि उन्हें यह रिकॉर्ड बनाने वाले पहले व्यक्ति होने पर गर्व है. वीडियो को अबतक 9 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने कुंवर अमृतबीर सिंह को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाईयां दीं. साथ ही उन्होंने उनके इस कारनामे को भी सलाम कियाकुंवर अमृतबीर सिंह पंजाब के गुरदासपुर जिले के रहने वाले हैं. यहां की बटाला सिटी के उमरवाला गांव में उनका घर है. उनकी उम्र 21 साल है.
अमृतबीर कभी जिम नहीं गए या प्रोटीन सप्लीमेंट नहीं लिया. उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाने के लिए कोई औपचारिक ट्रेनिंग नहीं ली है, बल्कि अपनी देसी ट्रेनिंग के दम पर यह कारनामा कर दिखाया है. इससे पहले उन्होंने साल 2022 में एक मिनट में 45 पुश-अप्स विद क्लैप करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उन्होंने यह रिकॉर्ड महज 21 दिन की कड़ी प्रैक्टिस के साथ बनाया था.
