नीरज चोपड़ा ने रविवार को बुडापेस्ट में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल जीतते हुए इतिहास रच दिया। नीरज वर्ल्ड चैंपियनशिप के 40 साल के इतिहास में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।नीरज ने रविवार को बुडापेस्ट में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में 88.17 मीटर का जैवलिन थ्रो करके गोल्ड जीता।पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 87.82 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर जबकि चेक गणराज्य के जैकब वादलेच ने 86.67 मीटर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता। भारत के ही किशोर जेना 84.77 मीटर थ्रो के साथ पांचवें स्थाान पर रहे। वहीं डीपी मनु 84.14 मीटर थ्रो के साथ छठे नंबर पर रहे।फाइनल में नीरज का पहला प्रयास फाउल रहा, लेकिन इसके बाद उन्होंने दूसरे प्रयास में जोरदार वापसी करते हुए 88.17 मीटर का थ्रो किया, जो उन्हें गोल्ड जिताने के लिए काफी सिद्ध हुआ। नीरज ने दूसरे प्रयास के बाद अपने तीसरे से छठे प्रयास तक क्रमश: 84.64मी, 84.64मी, 87.73 मीटर और 83.98 मीटर के थ्रो किए लेकिन उनके 88.17 मीटर के थ्रो को कोई और प्रतिद्वंद्वी पार नहीं कर सका और गोल्ड मेडल पर नीरज का नाम लिख गया।इससे पहले शुक्रवार को हुए क्वॉलिफायर में नीरज ने 88.87 मीटर के थ्रो के साथ फाइनल में जगह बनाई थी।
नीरज चोपड़ा बने वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय
1983 से हो रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहली बार किसी भारतीय ने गोल्ड मेडल जीता है। कुल मिलाकर वर्ल्ड चैंपियनशिप में ये भारत का तीसरा मेडल है। पिछले साल नीरज ने इस चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था, जबकि 20 साल पहले 2003 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जॉर्ज ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
नीरज इससे पहले 2020 में ओलंपिक में एथलेटिक्स का गोल्ड मेडल जीतने वाले भी पहले भारतीय बने थे। ओलंपिक में भारत को एथलेटिक्स में पहला गोल्ड दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप दोनों में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट भी बन गए। 1900 से आयोजित हो रहे ओलंपिक में नीरज के गोल्ड के अलावा ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स में भारत ने अब तक कोई मेडल ही नहीं जीता है।
नीरज से पहले मिल्खा सिंह और पीटी ऊषा जैसे महान एथलीट ही ओलंपिक ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स में मेडल जीतने के सबसे करीब पहुंचे थे, लेकिन वे भी चौथे स्थान पर रहते हुए मामूली अंतर से ओलंपिक मेडल जीतने से चूक गए थे। आखिरकार ओलंपिक में एथलेटिक्स में 120 सालों से कोई मेडल ना जीत पाने का सूखा नीरज चोपड़ा ने 2020 ओलंपिक में जैवलिन में गोल्ड जीतते हुए दूर कर दिया था।
वहीं महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल में पारुल चौधरी फाइनल में 11वें स्थान पर रहीं। 4×400 मीटर रिले फाइनल में भारत के मोहम्मद यनस, अमोज जैकब, मोहम्मद अजमल वारियाथोडी और राजेश रमेश की चौकड़ी मेडल जीतने से चूक गई और पांचवें स्थान पर रही।
