156 Views
वंदे भारत- लुधियाना पंजाब से इस समय की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है जहां लुधियाना में पूर्व मंत्री जगदीश सिंह गरचा के घर पर लूटपाट का मामला सामने आया है.वारदात को उनके नौकर ने ही अंजाम दिया है.घर पर पूर्व मंत्री जगदीश सिंह गरचा, उनकी पत्नी ,बहन और एक नौकरानी मौजूद थी.रात में नौकर ने इस वारदात को अंजाम देते हुए सभी को नशीला पदार्थ खिला दिया .वारदात को अंजाम देने के बाद नौकर फरार हो गया .सदर थाना पुलिस उसकी तलाश में अब तक जुटी हुई है.पूर्व मंत्री समेत सभी को बेहोशी की हालत में लुधियाना की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है .पूर्व मंत्री का आवास पक्खोवाल रोड पर है पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खगालने में जुट गई है .जगदीश सिंह गरज शिरोमणि अकाली दल की सरकार में मंत्री रहे हैं पुलिस जल्द से जल्द नौकर को पकड़ने में जुट चुकी है
Author: aashikaa govind
50% LikesVS
50% Dislikes

















































































