Breaking News
14 तहसीलदार और नायब तहसीलदार सस्पेंड, सरकार ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश LPU का स्टूडेंट निकला हत्यारा: एजुकेशन लोन चुकाने के लिए की थी बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या लोकतंत्र पर आधी रात का हमला.., डल्लेवाल हाउस अरेस्ट; 6 मई को शंभू थाना घेरने का किया था ऐलान सुबह-सुबह तड़तड़ाई गोलियां, पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बदमाशों का एनकाउंटर, इलाके में मची अफरातफरी पंजाब में तबादलों का दौर जारी, पुलिस विभाग में 10 आईपीएस अधिकारियों का तबादला,पढ़े ट्रांसफर लिस्ट सीएम मान के कार्यक्रम से पहले फिरौती न देने पर आढ़ती को गोलियों से भूना, मजीठिया बोले- हालात हैं BAD LAW! पंजाब में एयरफोर्स की हवाई पट्टी ही बेच डाली, तीन जंगों में हुआ था इस्तेमाल, हाईकोर्ट हैरान जल विवाद पर पंजाब में आल पार्टी मीटिंग शुरू, BBMB के आदेश पर पानी छोड़ने से इन्कार भाजपा नेता के घर मातम, रिश्तेदार की हत्या कर लुटेरे ले उड़े जेवरात अमेरिका रवाना हो रहे पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह छोटेपुर का पासपोर्ट जब्त, इमिग्रेशन ने एयरपोर्ट से लौटाया

I.N.D.I.A का हिस्सा नहीं रहेगी AAP? सुखपाल सिंह खेहरा की गिरफ्तारी के बाद आप सांसद ने दिया जवाब

May 5, 2025 11:51 pm

today in focus

338 Views

वंदे भारत-विधायक सुखपाल सिंह खेहरा की गिरफ्तारी के बाद पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच टकराव बढ़ गया है. कांग्रेस ने आप सरकार पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया है, जिस पर आप सांसद सुशील गुप्ता ने भी पलटवार किया है.उन्होंने कहा कि जब सुखापल सिंह खेहरा दोषी नहीं थे तो कांग्रेस की सरकार में उनकी गिरफ्तारी क्यों हुई थी. वहीं, विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A का हिस्सा बने रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर टॉप लीडरशिप फैसला करेगी

सुशील गुप्ता ने कहा, राजीनित संरक्षण के लिए कांग्रेस में आए सुखपाल 

सुशील गुप्ता ने कहा, ‘राजनीतिक संरक्षण देने के लिए सुखपाल खेहरा ने अपनी पार्टी छोड़ कांग्रेस ज्वाइन कर ली ताकि सरकार से संरक्षण मिल सके और उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई, लेकिन उनके साथी को 10 साल की सजा हो गई और ये बचते रहे. सेशन जज ने एक SIT का गठन किया और फिर जांच के बाद यह गिरफ्तारी हुई है. ये एक पुराना मामला है. कांग्रेस सरकार में भी उनकी गिरफ्तारी हुई है और अगर कांग्रेस तब सही थी तो आज ये मुद्दा नहीं उठाना चाहिए.’

i.n.d.i.a का हिस्सा बने रहने पर कही ये बात 

क्या AAP I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी? इस पर सुशील गुप्ता ने कहा, ‘ये गठबंधन करवाना टॉप लीडरशिप का काम है क्षेत्रीय नेता हमेशा अपना दमखम दिखाते रहते हैं. हरियाणा में कांग्रेस एक भी सीट अपने दम पर नहीं जीत पाई थी तो फिर कैसे अपनी बात कर रहे हैं. दिल्ली में भी पिछले 3 बार से वह एक भी सीट नहीं जीत पाए हैं. पंजाब में पूरी तरह से हारे हैं. पंजाब हरियाणा में उनकी लोकल टीम कुछ भी कहती रहे, लेकिन राष्ट्रीय हित में जो भी फैसला होगा इसमें आम आदमी पार्टी के टॉप लीडरशिप सभी के साथ बैठकर फैसला करेगी.’ उन्होंने आगे कहा कि आप भी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी में है यह पंजाब कांग्रेस नेता क्या चाहते हैं वो अलग है. मैं नहीं समझता कि बीजेपी की तरह कांग्रेस की लीडरशिप भी अपराधियों को बचाने के लिए ऐसा कोई कदम उठाएगी.

केजरीवाल आवास को लेकर CBI जांच पर क्या बोले? 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आवास को लेकर सीबीआई जांच को लेकर सुशील गुप्ता ने कहा, ‘आम आदमी पार्टी अच्छी शिक्षा और अच्छे स्वास्थ्य सेवा देने के लिए जानी जाती है. फ्री सस्ती बिजली-पानी देने का काम आम आदमी पार्टी करती है. बीजेपी तो धर्म की राजनीति करती है. अरविंद केजरीवाल के ये बढ़ते कदमों को रोकने के लिए पहले मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन को गिरफ्तार कराया और अब ये किया जा रहा है. ये भी टाय-टाय फिस्स निकलेगा. इसमें कुछ नहीं निकलने वाला. बीजेपी आम आदमी पार्टी को कुचलने की कोशिश करती है. केजरीवाल को रोकने की कोशिश करती है, लेकिन कुछ होने वाला नहीं इसी हताशा में यह सब किया जा रहा है.’

aashikaa govind
Author: aashikaa govind

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special