शिवाजी की धरती पर मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने लंका का संहार कर दिया है. इसी के साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री कर ली है. वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की सेना ने लगातार 7 मैच जीतकर सेमीफाइनल में शान से जगह बना ली है.
गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के मैच में भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हरा दिया. अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में कोई भी टीम भारत की हरा नहीं पाई है. भारत ने अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका को हराया है.
शिवाजी की धरती पर शमी और सिराज ने किया लंका का संहार
टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने शिवाजी की धरती यानी मुंबई में अपनी घातक गेंदबाजी से श्रीलंका की टीम को महज 55 रनों पर ढेर कर दिया. मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 18 रन देकर 5 विकेट झटके. मोहम्मद सिराज ने भी अपनी कातिलाना गेंदबाजी से कहर मचाते हुए केवल 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए हैं. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 357 रन बनाए और श्रीलंका के सामने 358 रनों का विशाल लक्ष्य रख दिया.
टीम इंडिया के लिए युवा ओपनर शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 88 रनों की पारी खेली. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 56 गेंदों पर 82 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. जवाब में श्रीलंका की टीम 55 रनों पर ढेर हो गई.
