breakingEntertainmentIndiaInternationalJalandharnewsOttWorld

Bigg Boss 19 की लिस्ट हुई कन्फर्म, इस बार घर में दिखेंगे ये चेहरे, फैंस में बढ़ा उत्साह

बॉलीवुड। सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है। शो की डेट अनाउंस होने के बाद से ही फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि इस सीजन में कौन-कौन कंटेस्टेंट्स घर का हिस्सा होंगे। लंबे इंतज़ार के बाद अब शो में शामिल होने वाले सितारों की एक कन्फर्म लिस्ट सामने आ गई है। इस बार घर में कुल 15 कंटेस्टेंट्स एंट्री लेंगे।


टीवी के मशहूर एक्टर गौरव खन्ना का नाम सबसे पहले कन्फर्म हुआ है। अनुपमा फेम गौरव हाल ही में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नज़र आए थे और अब बिग बॉस 19 में एंट्री लेकर फैंस का मनोरंजन करेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, वे इस सीजन के सबसे महंगे कंटेस्टेंट होंगे।

टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर इस शो से अपना रियलिटी डेब्यू करने जा रही हैं।कंटेंट क्रिएटर कपल आवेज दरबार और नगम मिराजकर भी शो में नज़र आएंगे। दोनों का नाम हाल ही में ब्रेकअप की खबरों को लेकर चर्चा में था, ऐसे में इन्हें एक साथ देखना दिलचस्प होगा।

एक्टर बशीर अली, अभिषेक बजाज, हुनर हाले और शफक नाज भी शो का हिस्सा बनेंगे।रोडीज और स्प्लिट्सविला फेम सिवेट तोमर और खनमक वाघनानी भी इस सीजन में दिखाई देंगे।डिजिटल स्टार्स और खास नाम

पॉपुलर गेमिंग क्रिएटर पायल धरे (Payal Gaming) भी घर का हिस्सा होंगी।लेखक और एक्टर जीशान कादरी, यूट्यूबर मृदुल तिवारी, और बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा भी शामिल हो रहे हैं।

सिंगर श्रीराम चंद्र, बिग बॉस मराठी फेम अरबाज पटेल, अनुपमा एक्ट्रेस निधि शाह, कंटेंट क्रिएटर प्रिया रेड्डी (किरक खाला), रैप डुओ सीधे मौत, सोशल एक्टिविस्ट अतुल किश्न और वकील अली काशिफ खान को भी शो ऑफर मिला है।

ग्रैंड प्रीमियर कब और कहां देख पाएंगे?
बिग बॉस 19 का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त को होगा। शो कलर्स टीवी पर हर रात 10:30 बजे और जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे प्रसारित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *