जालंधर, 18 अक्टूबर — शहर में सड़क सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए एक टिप्पर चालक को बिना नंबर प्लेट और फटे टायर के साथ सड़कों पर दौड़ते देखा गया। यह घटना बस स्टैंड फ्लाईओवर से लेकर बीएसएफ चौक के बीच की बताई जा रही है, जहां लोगों ने इस खतरनाक वाहन को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टिप्पर का टायर फटा हुआ था और चालक उसे तेज़ रफ्तार में भगाता हुआ नजर आया। लोगों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही किसी बड़े हादसे को जन्म दे सकती है। सबसे हैरानी की बात यह रही कि टिप्पर पर कोई नंबर प्लेट नहीं लगी थी, जिससे वाहन की पहचान करना मुश्किल है।
स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि ट्रैफिक पुलिस आम नागरिकों के चालान काटकर ऑनलाइन रिकॉर्ड में अपनी “सफलता” दिखा रही है, जबकि बिना नंबर और ख़राब हालत वाले भारी वाहनों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। बीएसएफ चौक के पास अक्सर पुलिस नाका लगा रहता है, इसके बावजूद इस वाहन का वहां से गुजर जाना पुलिस की निगरानी पर सवाल खड़ा करता है।
दो दिन पहले ही पीएपी के पास हुई एक दुर्घटना में थार और एक्टिवा की टक्कर के बाद आग लग गई थी, जिसमें 70 वर्षीय पूर्व सरपंच की मौत हो गई थी। इसके बावजूद पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर कोई कड़ा कदम नहीं उठाया।
लोगों का कहना है कि अगर पुलिस समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं करती, तो ऐसे लापरवाह चालक कभी भी किसी निर्दोष की जान ले सकते हैं। यह घटना शहर में कानून और ट्रैफिक व्यवस्था की वास्तविक तस्वीर पेश करती है और यह जरूरी है कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे।


















































































