इस स्टेट ने तो हद ही कर दी
Vande Bharat 24
Jalandhar (जालंधर): नए साल का स्वागत देशभर में लोगों ने अलग-अलग अंदाज में किया। इस दौरान देशभर में डीजे पार्टी से लेकर शराब पार्टी सहित कई तरह के आयोजन हुए हैं। लोगों ने इस बार शराब पीने के मामले में नए रिकॉर्ड बना दिए हैं। कई राज्यों में नए साल पर शराब की बिक्री बीते साल की तुलना में काफी ज्यादा रही। आइये जानते हैं कि इस दिन सबसे ज्यादा किन राज्यों में शराब की बिक्री हुई है।
जाम छलकाने में पीछे नहीं रहे इन राज्यों में लोग
नए साल के स्वागत में कर्नाटक के लोग जाम छलकाने में भी पीछे नहीं रहे। कर्नाटक में 308 करोड़ की शराब बिक्री हुई है।तेलंगाना भी नए साल पर शराब पीने के मामले में किसी राज्य से पीछे नहीं रहा। तेलंगाना में इस दिन 401 करोड़ की बिक्री हुई है। इसके अलावा केरल में भी 108 करोड़ की शराब की बिक्री हुई है।
उत्तराखंड में खूब छलके जाम
उत्तराखंड में भी नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया गया था। राज्य इस बार दो बजे तक बार खुले थे। साल के पहले दिन शराब बिक्री से आबकारी महकमे को 14.27 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है। इसमें सबसे ज्यादा राजस्व देहरादून और नैनीताल से मिला। इनकी भागीदारी कुल राजस्व में आधे से ज्यादा की रही। राज्य में एक दिन के लिए शराब परोसने के लिए कुल 600 बार लाइसेंस जारी किये गए थे। 37 हजार से अधिक अंग्रेजी शराब की पेटियां बेची गईं हैं।
उत्तर प्रदेश में नए साल में गटक गए 600 करोड़ की शराब
उत्तर प्रदेश में लोगों ने लोगों ने नए साल पर शराब पीने का नया रिकॉर्ड ही बना दिया है। उत्तर प्रदेश में इस दिन करीब 600 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई है। इस बार नोएडा के लोगों ने भी शराब पीने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।आबकारी विभाग के अनुसार 31 दिसंबर और 1 जनवरी को शराब की कुल बिक्री 16 करोड़ रुपये से अधिक रही। बीते साल के मुताबिक यह काफी ज्यादा है। इस बार सभी शराब ठेकों को दुकान खोलने के लिए एक घंटा अतिरिक्त समय भी दिया गया था। वहीं, अगर दिल्ली की बात करें तो यहां पर 400 करोड़ की शराब बिक्री हुई है।

Author: Harsh Sharma
Journalist