वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
मजीठिया के करीबी की गिरफ्तारी: जालंधर-अमृतसर कनेक्शन भी सामने दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण पर तेज़ी से काम कर रही सरकारी टीमें CM रेखा गुप्ता दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन से ज्यादा आतंकियों को किया गिरफ्तार संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे कर्मचारी की मौत, बहन ने हत्या का शक जताया लोहियां में मां-बेटी से दरिंदगी—पुलिस का कड़ा शिकंजा, तीन आरोपी गिरफ़्तार पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव की घोषणा, राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ जालंधर में पंजाब रोडवेज कर्मचारियों का चक्का जाम, बस स्टैंड अनिश्चितकाल के लिए बंद जालंधर बच्ची हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई: लापरवाही बरतने पर ASI मंगतराम डिसमिस, पुलिस कमिश्नर का सख्त रुख आप नेता दलजीत राजू पर तड़के 1:30 बजे चली गोलियां, बाल-बाल बची जान फगवाड़ा: दिनदिहाड़े घर में चोरी, लाखों की नकदी और सोने के गहने चोरी

जालंधर में नकली पुलिस का असली खेल, असली पुलिस वाला भी शामिल

December 1, 2025 6:31 am

today in focus

62 Views

जालंधर में नकली पुलिस बनकर लूट की वारदात को अंजाम देने का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, कुछ युवक पुलिस की वर्दी पहनकर एक माडल हाउस में “रेड” डालने पहुंचे। उन्होंने वहां जुआ खेल रहे युवकों को काबू में लिया और उनसे नकदी छीन ली। इसके बाद वे उन युवकों को रास्ते में छोड़कर फरार हो गए।

मामले की गंभीरता तब बढ़ गई जब जांच में पता चला कि इस गिरोह में एक असली पुलिसकर्मी भी शामिल था। बताया जा रहा है कि यह पुलिसकर्मी एक अधिकारी का गनमैन है, जिसने बाक़ी युवकों को नकली टीम तैयार कर रेड करने की योजना बनाई थी।

घटना की सूचना मिलते ही थाना भार्गव कैंप की पुलिस हरकत में आई और इलाके में छापेमारी शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

एसएचओ भार्गव कैंप ने बताया कि मामले की जांच तेज़ी से की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है, क्योंकि इसमें विभाग के ही एक कर्मचारी के शामिल होने की बात सामने आई है।

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special