Breaking News
2025 में मिलेगा जालंधर को नया मेयर पिता विधायक थे, तो थाली में परोसकर मिली यूथ कांग्रेस की प्रधानगी सत्यनारायण मंदिर में पार्षदों का भव्य स्वागत, बैंक कॉलोनी वेलफेयर संगठन ने दी शुभकामनाएं पंजाब के बठिंडा में दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस नाले में गिरी; 5 लोगों के मारे जाने की सूचना गर्लफ्रेंड के दोस्त पर जानलेवा हमला, आरोपी फरार,जाने पूरा मामल पंजाब में दो दिन की सरकारी छुट्टी, स्कूल-कॉलेज और दफ्तर रहेंगे बंद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन पंजाब में आप का फर्जी विधायक गिरफ्तार, पुलिस अफसरों को नौकरी से निकालने की दी धमकी मेयर पद के लिए चाहिए बिकाऊ नेता या टिकाऊ नेता ? वार्ड 80 में होंगे दोबारा चुनाव

पंजाब नेशनल बैंक में लूट, सिक्योरिटी गार्ड ने हवाई फायर करते हुए मचाई दहशत, 6.64 लाख लेकर फरार

December 29, 2024 4:41 am

today in focus

181 Views

इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में सिका स्कूल के सामने स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में मंगलवार शाम 4:30 बजे एक संदिग्ध सिक्यूरिटी गार्ड ने 6.64 लाख रुपये लूट लिए। घटना के दौरान गार्ड ने बैंक में हवाई फायर किया कर्मचारियों व ग्राहकों में दहशत फैलाने के बाद कैशियर के पास रखे रुपयों को बैग में भरवा कर ले उड़ा।

पुलिस ने संदिग्ध लुटेरे की तलाश के लिए शहर भर में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। आरोपी रेनकोट पहने हुए था। उसके फायर करते ही बैंक में अफरा तफरी मच गई। संदिग्ध लुटेरा सिक्युरिटी गार्ड बंदूक दिखाते हुए सीधे कैशियर के पास पहुंचा। इस दौरान दहशत के मारे सभी लोग नीचे बैठ गए।
कैशियर को डरा कर बैग में रखवाए रुपये

आरोपी अपने साथ एक बैग लिए हुए था। आरोपी ने कैशियर को बंदूक दिखाते हुए बैग देकर उसमें काउंटर पर रखी नकद राशि भरने को कहा। कैशियर ने करीब 6.64 लाख का कैश बैग में रख दिया। इसके बाद आरोपी लोगों को धमकाते हुए बाहर निकल गया।

बैंक के बाहर मौजूद थे साथी

पुलिस के अनुसार आरोपी के कई साथी बैंक के बाहर मौजूद थे। आरोपी गार्ड लूट को अंजाम देते हुए बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। इसके बाद बैंक से पुलिस को लूट की जानकारी दी गई। एसीपी विजय नगर ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। संदिग्ध की तलाश के लिए शहर भर में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया। रहवासियों ने बताया कि लुटेरा जब बाहर निकला तो दो से तीन लोग उसे कवर कर रहे थे। वह बाइक पर अकेला भाग कर निकाला, लेकिन उसके पीछे दो से तीन गाड़ियां और तेजी से गईं। पुलिसकर्मियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है।

Vande Bharat 24
Author: Vande Bharat 24

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special

Read More Articles: