551 Views
Vande Bharat 24
Bathinda (बठिंडा) : पंजाब के बठिंडा में एक बस के नाले में गिर जाने से बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना जिले के अतर्गत गांव जीवन सिंह वाला के पास हुई। इस हादसे में 5 लोगों के मारे जाने की सूचना है।वहीं, दुर्घटना में तकरीबन 15 लोगों के घायल हो गए हैं। मौके पर एनडीआरएफ की टीम बचाव के लिए पहुंची है। बस के नाले में गिरने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया। फिलहाल लोगों को बाहर निकालने का बचाव कार्य जारी है। यह बस सरदूलगढ़ से बठिंडा आ रही थी।

सवारियों को रेस्क्यू किया जा रहा है। मौके पर एनडीआरएफ की टीमें और कई एंबुलेंस भी पहुंची हैं। यह हादसा बठिंडा तलवंडी साबो रोड पर गांव जीवन सिंह वाला के करीब एक निजी कंपनी के पास हुआ। बस में 30 से 35 यात्री सवार थे।

Author: Harsh Sharma
Journalist
100% LikesVS
0% Dislikes