वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
मजीठिया के करीबी की गिरफ्तारी: जालंधर-अमृतसर कनेक्शन भी सामने दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण पर तेज़ी से काम कर रही सरकारी टीमें CM रेखा गुप्ता दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन से ज्यादा आतंकियों को किया गिरफ्तार संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे कर्मचारी की मौत, बहन ने हत्या का शक जताया लोहियां में मां-बेटी से दरिंदगी—पुलिस का कड़ा शिकंजा, तीन आरोपी गिरफ़्तार पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव की घोषणा, राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ जालंधर में पंजाब रोडवेज कर्मचारियों का चक्का जाम, बस स्टैंड अनिश्चितकाल के लिए बंद जालंधर बच्ची हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई: लापरवाही बरतने पर ASI मंगतराम डिसमिस, पुलिस कमिश्नर का सख्त रुख आप नेता दलजीत राजू पर तड़के 1:30 बजे चली गोलियां, बाल-बाल बची जान फगवाड़ा: दिनदिहाड़े घर में चोरी, लाखों की नकदी और सोने के गहने चोरी

अब ट्रेन यात्रा में ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा जुर्माना, रेलवे ने लागू किया नया नियम

December 1, 2025 11:41 am

today in focus

158 Views

वन्दे भारत 24:नई दिल्ली। भारतीय रेलवे लगातार यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए नए कदम उठा रही है। इसी कड़ी में अब रेलवे ने सामान के वजन को लेकर नया नियम सख्ती से लागू करने का फैसला किया है। यह नियम बिल्कुल हवाई जहाज की तरह होगा, जिसमें तय सीमा से ज्यादा सामान होने पर यात्रियों को अतिरिक्त शुल्क या जुर्माना देना होगा।

दरअसल, रेलवे में पहले से ही सामान की वजन सीमा तय थी, लेकिन इसका सख्ती से पालन नहीं हो पाता था। अब देश के कुछ प्रमुख स्टेशनों पर इसे लागू किया जा रहा है।

तय नियम इस प्रकार होंगे:

  • एसी सेकेंड क्लास यात्रियों को 50 किलो तक मुफ्त सामान ले जाने की अनुमति होगी।
  • थर्ड एसी और स्लीपर क्लास यात्रियों के लिए यह सीमा 40 किलो तक तय की गई है।
  • जनरल टिकट यात्रियों को केवल 35 किलो तक सामान ले जाने की छूट होगी।
  • यात्रियों को अतिरिक्त 10 किलो तक का एक्स्ट्रा सामान बिना शुल्क के ले जाने की अनुमति है। इससे ज्यादा होने पर सामान बुक कराना अनिवार्य होगा।

कहां से होगी शुरुआत:

फिलहाल यह व्यवस्था उत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के तहत लागू की जा रही है। लखनऊ और प्रयागराज मंडल के प्रमुख स्टेशनों जैसे प्रयागराज, कानपुर, अलीगढ़, बनारस, लखनऊ चारबाग, मिर्जापुर, इटावा और टुंडला पर इसका सख्ती से पालन किया जाएगा।

क्यों उठाया गया कदम:

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कई बार यात्री जरूरत से ज्यादा सामान लेकर सफर करते हैं, जिससे कोच में आवाजाही और बैठने में दिक्कत आती है। इतना ही नहीं, अतिरिक्त सामान सुरक्षा के लिहाज से भी खतरा पैदा कर सकता है।

कैसे होगी जांच:

  • स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक लगेज मशीनें लगाई जाएंगी।
  • प्लेटफॉर्म पर एंट्री से पहले बैग का वजन और आकार दोनों चेक किया जाएगा।
  • अगर बैग का साइज ज्यादा बड़ा हुआ तो भी पेनल्टी लगेगी, भले ही वजन तय सीमा में हो।
  • तय सीमा से ज्यादा और बिना बुकिंग का सामान मिलने पर यात्रियों को अतिरिक्त चार्ज देना पड़ेगा।

रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यह नियम यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लागू किए जा रहे हैं।

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special