वंदे भारत– जालंधर का AV फाइनेन्सर दूसरे लोगों को ही नहीं बल्कि अपनों को भी ठग चुका है, पिछले लंबे समय से ग़लत धंधे में संलिप्त शहर का ये फ़ाइनेंसर अपनो को भी चपत लगाने में पीछे नहीं है, विदेश जाने वाले युवकों के बैंक खाते खुलवाकर उनमें पैसे डालकर लाखों रुपए की ब्याज की कमाई के साथ-साथ उनको ठगने में माहिर है चाहे किसी का भविष्य ख़राब हो इस बात से भी इस फ़ाइनेंसर को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता।
AV फ़ाइनेंसर ने बैंक कर्मियों छात्रों के साथ- साथ अपने दो दोस्तों को भी ठगा है, शहर के दो नामी फाइनेन्सर दो युवकों को विदेश भेजने के नाम पर अकाउंट खुलवाकर उनमें नक़ली फंड डालकर जहां ट्रैवल एजेंटों का बेड़ा गर्क कर चुका है, वहीं शहर के दो फ़ाइनेंसर जिनमें एक रेलवे रोड का कारोबारी हैं जो सेंट्रल टाउन रहता है तो दूसरा ज़्यादा विदेशों में को भी करोड़ों का चूना लगा चुका है।
7 कारों का मालिक ख़ुद, लोगों की बिकवा दी कोठियाँ
खुद 7 कारों के मालिक ठग फ़ाइनेंसर ने कई लोगों से धोखे करके उनकी कारें मकान तक बिकवा दिए। कइयों के अकाउंट में पैसे डालकर वीज़ा लगने से पहले से पैसे अकाउंट से वापिस निकाल लिए, ऐसे ठग फ़ाइनेंसर के साथ काम करने वाले कई ट्रैवल एजेंटों ने अपना करियर ही इसके पीछे ख़राब कर लिया है।
