Breaking News
2025 में मिलेगा जालंधर को नया मेयर पिता विधायक थे, तो थाली में परोसकर मिली यूथ कांग्रेस की प्रधानगी सत्यनारायण मंदिर में पार्षदों का भव्य स्वागत, बैंक कॉलोनी वेलफेयर संगठन ने दी शुभकामनाएं पंजाब के बठिंडा में दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस नाले में गिरी; 5 लोगों के मारे जाने की सूचना गर्लफ्रेंड के दोस्त पर जानलेवा हमला, आरोपी फरार,जाने पूरा मामल पंजाब में दो दिन की सरकारी छुट्टी, स्कूल-कॉलेज और दफ्तर रहेंगे बंद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन पंजाब में आप का फर्जी विधायक गिरफ्तार, पुलिस अफसरों को नौकरी से निकालने की दी धमकी मेयर पद के लिए चाहिए बिकाऊ नेता या टिकाऊ नेता ? वार्ड 80 में होंगे दोबारा चुनाव

गांव अंसल उतार में डीजे पर पैसे बटोर रहे 16 वर्षीय युवक को मारी गोली

December 29, 2024 4:58 am

today in focus

152 Views

गांव अंसल उतार में डीजे पर पैसे बटोर रहे 16 वर्षीय युवक को मारी गोली

वंदे भारत- हलका खेमकरण के तहत गांव अंसल उतार में पार्टी कार्यक्रम में डीजे बजने के दौरान कार्यक्रम में गोलियां चलने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि पार्टी में एक रिश्तेदार ने डीजे पर पैसे बटोर रहे 16 वर्षीय युवक से पैसे लेने को लेकर बहस हो गई। जिसके बाद युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची वल्टोहा थाने की पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों के बयान दर्ज किये हैं। मृतक युवक की पहचान गांव अलगों कोठी निवासी अंग्रेज सिंह के पुत्र सुरजीत सिंह के रूप में हुई है।

मृतक डीजे पर काम करता था। इस हत्या की घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। इसलिए वह अक्सर पैसे इकट्ठा करने के लिए डीजे के पास जाता था। इस मामले में पत्रकारों से बात करते हुए मृतक युवक की मां निंदर कौर ने कहा कि उनका बेटा डीजे पर पैसे लेने जाता था, लेकिन बीती रात थाका में कार्यक्रम में आए एक रिश्तेदार ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की मां ने तरनतारन के एसएसपी से न्याय की मांग करते हुए हत्यारे को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। वहीं जब इस मामले को लेकर वल्टोहा पुलिस स्टेशन की SHO मैडम सुनीता बावा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

aashikaa govind
Author: aashikaa govind

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special

Read More Articles: