Breaking News
ग्यासपुरा में लूट के दौरान युवक का हाथ काटा, एक आरोपी पकड़ाया, दो फरार स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़: जालंधर में 51 सीटर सरकारी स्कूल बस में ठूंसे 80 बच्चे, नंबर प्लेट निकली फर्जी पंजाब की अदाकारा तानिया के पिता पर फायरिंग केस में बड़ा खुलासा: गोलीकांड के आरोपी को पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार अमृतसर के सैदूपुर गांव में पूर्व अकाली सरपंच की गोली मारकर हत्या, रंजिश या सियासी दुश्मनी? जांच में जुटी पुलिस लारेंस गैंग की साज़िश नाकाम: पंजाब पुलिस ने फगवाड़ा के गैंगस्टर को किया गिरफ्तार, मध्यप्रदेश में भी थी टारगेट किलिंग की योजना रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप — चूना लगाकर कई लोगों को अमेरिका फरार! पंजाब भाजपा में जल्दबाज़ी या साज़िश? अश्विनी शर्मा को प्रधान घोषित करने वाली पोस्ट से मचाया हड़कंप! अश्वनी शर्मा को सौंपी गई कमान, पंजाब BJP में नई सियासी हलचल! पंजाब में डायरिया का कहर, 2 की मौत, मरीजों की संख्या 60 से पार रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप

चाउमीन नहीं खिलाई तो 2 भाइयों को मार डाला, यूपी पुलिस ने 6 का किया एनकाउंटर

July 9, 2025 12:26 am

today in focus

193 Views

वंदे भारत- एनकाउंटर से जुड़ी अगली बड़ी खबर जौनपुर की है. चाउमीन शॉप संचालक दो सगे भाइयों की सरेआम हत्याकर भाग रहे बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई है जिसके बाद 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. यूपी पुलिस के एनकाउंटर के दौरान गोली पैर में लगने से तीन बदमाश घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया. पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस, कत्ल में इस्तेमाल चाकू समेत नकदी रुपए बरामद किए हैं. घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वारदात के 5 घंटे के अंदर एसपी अजय पाल शर्मा के निर्देश पर शाहगंज सर्किल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बताया जा रहा है कि चाउमीन दुकान संचालक अजय और अंकित प्रजापति की मामूली विवाद में चाउमीन खाने को लेकर बदमाशों ने सरेआम चाकू मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी. शराब के नशे में धुत बदमाश दुकान पर पहुंचे जिसमें से एक को उल्टी हो गई और चाउमिन की डिमांड की. इस दौरान बदमाश को इतना नागवार लगा और दुकान संचालक को ही चाकू से गोदकर हत्या कर दी. चाकुओं से गोदकर कत्ल करने के बाद से सभी भाग निकले.

घटना के बारे में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, बारात जाते समय कुछ लोग एक चाउमिन की दुकान पर पहुंचे. दुकान पर दो सगे भाई अजय प्रजापति 23 वर्ष दूसरा अंकित प्रजापति 20 वर्ष पुत्र फूलचंद प्रजापति चलाते थे. इन्होंने दुकान बंद करने की बात कही तो उसी दुकान पर कुछ लोग पहुंचे और जबरदस्ती शराब पीने की बात करने लगे. दुकान स्वामी ने मना किया तो शराबियों ने दोनों भाइयों को चाकुओं से गोद डाला. चाकू लगने से दोनों सगे भाई गिरकर वहीं अचेत हो गए. दोनों को स्थानीय लोग एवं परिवार के लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों की मौत की पुष्टि की. दो भाइयों की हत्या की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया. सूचना पर पहुंचे जौनपुर के एसपी अजय पाल शर्मा ने हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को सख्त निर्देश दिया. पुलिस वारदात के पांच घंटे के अंदर ही सभी हत्यारों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. एनकाउंटर के दौरान पुलिस की गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए. गिरफ्तार किये गए बदमाश सभी खेतासराय थाना के मनेछा गांव के निवासी है. बदमाशो के नाम क्रमशः मुकेश बिन्द पुत्र रामसूरत बिन्द ( घायल ), नीशू बिन्द पुत्र तीरथ बिन्द ( घायल ), सतीश बिन्द पुत्र अवधेश बिन्द ( घायल ), विवेक बिन्द पुत्र जयराम बिन्द, जगदीश उर्फ रामसिंह बिन्द पुत्र लालता बिन्द, अमरजीत पुत्र हरिलाल बिन्द. एसपी अजय पाल शर्मा ने इनटकाउंटर करने वाली शाहगंज सर्किल पुलिस को दस हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है.

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special