वंदे भारत- एनकाउंटर से जुड़ी अगली बड़ी खबर जौनपुर की है. चाउमीन शॉप संचालक दो सगे भाइयों की सरेआम हत्याकर भाग रहे बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई है जिसके बाद 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. यूपी पुलिस के एनकाउंटर के दौरान गोली पैर में लगने से तीन बदमाश घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया. पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस, कत्ल में इस्तेमाल चाकू समेत नकदी रुपए बरामद किए हैं. घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वारदात के 5 घंटे के अंदर एसपी अजय पाल शर्मा के निर्देश पर शाहगंज सर्किल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बताया जा रहा है कि चाउमीन दुकान संचालक अजय और अंकित प्रजापति की मामूली विवाद में चाउमीन खाने को लेकर बदमाशों ने सरेआम चाकू मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी. शराब के नशे में धुत बदमाश दुकान पर पहुंचे जिसमें से एक को उल्टी हो गई और चाउमिन की डिमांड की. इस दौरान बदमाश को इतना नागवार लगा और दुकान संचालक को ही चाकू से गोदकर हत्या कर दी. चाकुओं से गोदकर कत्ल करने के बाद से सभी भाग निकले.
घटना के बारे में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, बारात जाते समय कुछ लोग एक चाउमिन की दुकान पर पहुंचे. दुकान पर दो सगे भाई अजय प्रजापति 23 वर्ष दूसरा अंकित प्रजापति 20 वर्ष पुत्र फूलचंद प्रजापति चलाते थे. इन्होंने दुकान बंद करने की बात कही तो उसी दुकान पर कुछ लोग पहुंचे और जबरदस्ती शराब पीने की बात करने लगे. दुकान स्वामी ने मना किया तो शराबियों ने दोनों भाइयों को चाकुओं से गोद डाला. चाकू लगने से दोनों सगे भाई गिरकर वहीं अचेत हो गए. दोनों को स्थानीय लोग एवं परिवार के लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों की मौत की पुष्टि की. दो भाइयों की हत्या की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया. सूचना पर पहुंचे जौनपुर के एसपी अजय पाल शर्मा ने हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को सख्त निर्देश दिया. पुलिस वारदात के पांच घंटे के अंदर ही सभी हत्यारों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. एनकाउंटर के दौरान पुलिस की गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए. गिरफ्तार किये गए बदमाश सभी खेतासराय थाना के मनेछा गांव के निवासी है. बदमाशो के नाम क्रमशः मुकेश बिन्द पुत्र रामसूरत बिन्द ( घायल ), नीशू बिन्द पुत्र तीरथ बिन्द ( घायल ), सतीश बिन्द पुत्र अवधेश बिन्द ( घायल ), विवेक बिन्द पुत्र जयराम बिन्द, जगदीश उर्फ रामसिंह बिन्द पुत्र लालता बिन्द, अमरजीत पुत्र हरिलाल बिन्द. एसपी अजय पाल शर्मा ने इनटकाउंटर करने वाली शाहगंज सर्किल पुलिस को दस हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है.

Author: Harsh Sharma
Journalist