जालंधर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत,
कर्ज से परेशान होकर उठाया यह कदम
वंदे भारत- पंजाब के जालंधर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आदमपुर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई । व्यक्ति ने पहले चार लोगों की गला घोट कर हत्या कर दी और फिर खुद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी साल की आखिरी रात 31 दिसंबर को मिली । जांच के लिए आदमपुर की पुलिस पहुंच गई है। पूरे परिवार की मौत के बाद गांव ड्रोली खुर्द में मातम का माहौल बना हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी में पता चला है की ड्रोली खुर्द के रहने वाले मनमोहन सिंह पुत्र आत्मा सिंह ने पत्नी सरबजीत कौर व दो बेटियां, ज्योति , गोपी और ज्योति की बेटी अमन की गला घोट कर हत्या कर दी थी। उसके बाद खुद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने जांच के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जालंधर के सिविल अस्पताल में भेज दिए हैं। मिली जानकारी में पता चला है कि आत्म सिंह कर्ज से परेशान था जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। आदमपुर के एसएचओ मंजीत सिंह ने मौत होने की पुष्टि की है , उन्होंने कहा कि फोरेंसिक टीम भी जांच के लिए जुट गई है।