अर्जुन-अवॉर्डी DSP के माथे के आर-पार हुई गोली, सरकारी पिस्तौल भी गायब;
दलबीर सिंह हत्याकांड में सनसनी खेज खुलासे
वंदे भारत – अर्जुन अवॉर्डी डीएसपी दलबीर सिंह देओल (DSP Dalbir Singh Deol) की मौत 9 एमएम की गोली लगने से हुई थी। नजदीक से मारी गई गोली डीएसपी के माथे के आर-पार हो गई थी।
सिविल अस्पताल में मंगलवार को मेडिकल बोर्ड ने डीएसपी के शव का पोस्टमार्टम किया।
शरीर पर चोट के कई निशान
डीसपी के शरीर पर चोट के कई जगह निशान थे। पुलिस लूट के इरादे से की गई हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है। पुलिस ने सोमवार रात से मंगलवार तक 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की है। फुटेज में बस स्टैंड के पास डीएसपी के साथ कुछ और लोग भी दिखे हैं। कुछ संदिग्धों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
डीएसपी की पिस्तौल से ही मारी थी गोली
बताया जा रहा है कि जिन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, वह रविवार की रात को डीएसपी के साथ थे। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर संदीप शर्मा ने कहा कि अभी जांच के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की जा सकती है। वहीं, डीएसपी की पिस्तौल भी गायब है। माना जा रहा है कि डीएसपी की पिस्तौल से ही उन्हें गोली मारी गई है और हत्यारे पिस्तौल लेकर फरार हो गए।
संगरूर में तैनात थे DSP
रविवार रात को किसी ने डीएसपी दलबीर सिंह की हत्या कर दी थी। वह पुलिस ट्रेनिंग सेंटर संगरूर में तैनात थे। मूल रूप से कपूरथला जिले के गांव खोजेवाल के रहने वाले दलबीर सिंह का शव सोमवार सुबह बस्ती बावा खेल में नहर के पास सड़क किनारे पड़ा मिला था।
गोली के खोल ने बदल दी पूरी जांच
पहले पुलिस इसे हादसा मान रही थी, लेकिन बाद में जब घटनास्थल पर गोली के खोल मिले तो पूरी जांच ही बदल गई। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत के दर्ज किया है। जांच में सामने आया है कि डीएसपी का मोबाइल खराब था। उन्होंने एक सिम अपने सुरक्षाकर्मी के मोबाइल में डाली थी। पुलिस को घटनास्थल से मोबाइल भी नहीं मिला है। डीएसपी की सिम का कॉल रिकॉर्ड पुलिस ने मंगवा लिया है। डीएसपी ने रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे अंतिम कॉल की थी।
चार महीने से डिप्रेशन में थे
डीएसपी दलबीर सिंह के रिश्तेदार ने बताया कि वह पिछले करीब चार महीने से किसी बात को लेकर डिप्रेशन में थे। इसी कारण कुछ दिन पहले एक गांव में उनका विवाद भी हो गया था, जिसके बाद डीएसपी ने दो गोलियां चला दी थीं। कुछ दिन पहले ही उनकी गाड़ी की टक्कर एक रेस्टोरेंट के मालिक के साथ हो गई थी।