वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
मजीठिया के करीबी की गिरफ्तारी: जालंधर-अमृतसर कनेक्शन भी सामने दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण पर तेज़ी से काम कर रही सरकारी टीमें CM रेखा गुप्ता दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन से ज्यादा आतंकियों को किया गिरफ्तार संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे कर्मचारी की मौत, बहन ने हत्या का शक जताया लोहियां में मां-बेटी से दरिंदगी—पुलिस का कड़ा शिकंजा, तीन आरोपी गिरफ़्तार पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव की घोषणा, राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ जालंधर में पंजाब रोडवेज कर्मचारियों का चक्का जाम, बस स्टैंड अनिश्चितकाल के लिए बंद जालंधर बच्ची हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई: लापरवाही बरतने पर ASI मंगतराम डिसमिस, पुलिस कमिश्नर का सख्त रुख आप नेता दलजीत राजू पर तड़के 1:30 बजे चली गोलियां, बाल-बाल बची जान फगवाड़ा: दिनदिहाड़े घर में चोरी, लाखों की नकदी और सोने के गहने चोरी

सस्पेंड पुलिसकर्मी भूषण कुमार पर POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज, गिरफ्तारी के आसार तेज

December 1, 2025 6:31 am

today in focus

66 Views

जालंधर: जालंधर शहर के थाना नंबर 7 से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें पहले से सस्पेंड चल रहे पुलिसकर्मी भूषण कुमार पर अब POCSO एक्ट (Protection of Children from Sexual Offences Act) की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। भूषण कुमार पर आरोप है कि उन्होंने एक रेप पीड़ित महिला और उसकी 12 साल की बेटी के प्रति अशोभनीय टिप्पणी करते हुए बच्ची को लेकर “सुंदर दिखती हो” जैसी आपत्तिजनक बात कही। इस बयान के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, भूषण कुमार को पहले पुलिस कमिश्नर ने अनुशासनहीनता और संदिग्ध कार्यशैली के चलते सस्पेंड किया था। बाद में उन्हें एसएसपी देहाती क्षेत्र में दोबारा तैनाती दी गई। लेकिन अब उनके इस व्यवहार ने पुलिस विभाग की छवि को फिर से सवालों के घेरे में ला दिया है।

इस पूरे मामले में महिला आयोग ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। आयोग ने पीड़िता और भूषण कुमार को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की। जांच के बाद आयोग ने भूषण के खिलाफ कड़ी departmental कार्रवाई के आदेश जारी किए। अधिकारियों के मुताबिक, POCSO एक्ट की धारा जुड़ने के बाद अब भूषण कुमार की गिरफ्तारी संभव है।

भूषण पहले दर्ज एफआईआर में फरार नहीं थे, लेकिन अब लगाए गए गंभीर आरोप और नई धाराओं के कारण उनकी नौकरी पर भी संकट गहराता दिखाई दे रहा है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है, और अगर सबूत पुख्ता मिले तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह मामला न केवल पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न लगाता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर संवेदनशीलता और जवाबदेही कितनी आवश्यक है। समाज और प्रशासन दोनों के लिए यह एक गंभीर चेतावनी है कि वर्दी में बैठे लोगों से भी जवाबदेही तय की जाए।

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special