लुधियाना के भामिया इलाके में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। माचिस से खेलते हुए एक मासूम बच्चे की आग में झुलसकर मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान अर्जुन उर्फ किशन के रूप में हुई है। उसके पिता तिलक स्थानीय बॉयलर फैक्ट्री में काम करते हैं और उनके आठ बच्चे हैं।
जानकारी के अनुसार, घटना के समय तिलक फैक्ट्री में काम पर गए हुए थे। इसी दौरान घर में बच्चों ने माचिस से खेलना शुरू किया। खेल-खेल में उन्होंने आग जलाई, जो कंबल में लिपटे छोटे अर्जुन तक पहुँच गई। कुछ ही पलों में बच्चा आग की लपटों में घिर गया। जब तक परिवार के लोग पहुंचे, तब तक अर्जुन बुरी तरह झुलस चुका था। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मां रीना देवी ने बताया कि वह उस समय बर्तन धो रही थीं और पति को खाना देने फैक्ट्री गई थीं। लौटते समय उन्होंने दूर से ही घर में आग की लपटें देखीं। परिवार ने अभी तक इस घटना की कोई शिकायत पुलिस में नहीं दी है। यह घटना अभिभावकों के लिए चेतावनी है कि बच्चों को माचिस और ज्वलनशील वस्तुओं से दूर रखना अत्यंत आवश्यक है।


















































































