जालंधर: महानगर में चोरी और लूट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। हालात ऐसे हैं कि बेखौफ चोर दिनदहाड़े या रात में खुलेआम वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं, जबकि पुलिस सिर्फ पीड़ितों को कार्रवाई का भरोसा देकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देती है।
ताजा मामला देर रात करीब 8 बजे मॉडल हाउस इलाके का है, जहां एक चोर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (नंबर PB08ET6367) चोरी कर ले गया। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें चोर का चेहरा साफ नजर आ रहा है।
पीड़ित सचिन ने इस संबंध में थाना भार्गव कैंप पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन उनका कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि पुलिस उनकी बाइक बरामद कर पाएगी। गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में शहर में रोजाना चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं, और इनमें से अधिकांश मामलों को सुलझाने में पुलिस नाकाम रही है। यही वजह है कि लोग अब पुलिस से उम्मीद खोने लगे हैं।
