Breaking News
ग्यासपुरा में लूट के दौरान युवक का हाथ काटा, एक आरोपी पकड़ाया, दो फरार स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़: जालंधर में 51 सीटर सरकारी स्कूल बस में ठूंसे 80 बच्चे, नंबर प्लेट निकली फर्जी पंजाब की अदाकारा तानिया के पिता पर फायरिंग केस में बड़ा खुलासा: गोलीकांड के आरोपी को पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार अमृतसर के सैदूपुर गांव में पूर्व अकाली सरपंच की गोली मारकर हत्या, रंजिश या सियासी दुश्मनी? जांच में जुटी पुलिस लारेंस गैंग की साज़िश नाकाम: पंजाब पुलिस ने फगवाड़ा के गैंगस्टर को किया गिरफ्तार, मध्यप्रदेश में भी थी टारगेट किलिंग की योजना रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप — चूना लगाकर कई लोगों को अमेरिका फरार! पंजाब भाजपा में जल्दबाज़ी या साज़िश? अश्विनी शर्मा को प्रधान घोषित करने वाली पोस्ट से मचाया हड़कंप! अश्वनी शर्मा को सौंपी गई कमान, पंजाब BJP में नई सियासी हलचल! पंजाब में डायरिया का कहर, 2 की मौत, मरीजों की संख्या 60 से पार रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप

BJP के मंडल अध्यक्ष गुरमुख सिंह बल पर जानलेवा हमला, कार सवार दो युवकों ने बरसाई गोलियां; जांच में जुटी पुलिस

July 8, 2025 9:24 pm

today in focus

243 Views

भारतीय जनता पार्टी के वेरका मंडल के अध्यक्ष गुरमुख सिंह बल पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। उन पर गोलियां चलाई गई। उन्होंने किसी तरह अपना बचाव कर लिया, जिसके चलते गोलियां उनकी कार के दरवाजे और टायर को लगी।
मंडल अध्यक्ष ने इस संबंधी पुलिस को शिकायत की है और पुलिस ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
हमलावरों ने गाड़ी से उतरकर किए फायर
मंडल अध्यक्ष गुरमुख सिंह बल का कहना है कि वह रविवार की रात को अपनी कार में सवार होकर किसी काम से घर वापिस जा रहे थे। जब वह वल्ला पुल के नजदीक पहुंचे तो बोलेरो गाड़ी में दो हमलावर आए और उन्होंने उनकी गाड़ी को रोक लिया। इसी दौरान हमलावरों ने गाड़ी से उतरकर सीधा उन पर फायर कर दिए। उनका किसी तरह से बचाव हो गया।

पहले भी मिल चुकी हैं जान से मारने की धमकियां
एक गोली उनकी कार के दरवाजे पर लगी, जबकि एक गोली टायर में जा लगी। उन्होंने कहा कि उन्हें अक्सर जान से मारने की धमकियां मिलती रहती है। विधानसभा चुनावों के दौरान भी उन्हें धमकियां मिली थी, जिसकी शिकायते पुलिस को भी की गई, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत पर कभी गौर नहीं किया।

aashikaa govind
Author: aashikaa govind

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special