महानगर की रेलवे कॉलोनी में लोगों में दहशत फैल गई, जब वहां कुछ मजदूर घटना स्थल पर पहुंचे तो उन्होंने घटना स्थल पर शव देखा। जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना तुरंत पुलिस और मृतक के परिवार को दी। लोगों का कहना है कि घटना स्थल पर 20 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश पड़ी हुई थी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक की पहचान 20 वर्षीय बादल सोनी निवासी करोल बाग के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि रेलवे कॉलोनी में बरामद हुए शव में केवल हड्डियां ही शेष रह गई थी। परिवार ने बादल की पहचान उसके कड़े, शर्ट और बूट से की। मृतक बादल के चाचा मनोज सोनी और भाई राहुल ने बताया कि वह फगवाड़ा गेट स्थित एक शॉप में काम करता है। वह 29 जुलाई को रोज की तरह घर से काम के लिए निकला था, लेकिन वह देर शाम तक वह घर नहीं आया।
देर रात के बाद उसका फोन भी बंद आ रहा था। इसके बाद पारिवारिक सदस्यों ने थाना रामा मंडी में लापता होने की सूचना दी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उसे दिन बादल अपने दो दोस्तों के साथ गया था। परिवार का आरोप है कि वह दोनों नशा करते हैं। बादल के चाचा ने आरोप लगाया है कि इसको नशा देकर मारा गया है। वहीं थाना नई बारादरी के प्रभारी रविंदर कुमार ने कहा कि मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच की जाएगी।
